ETV Bharat / state

रांची में रंगबाजी, मुहर्रम का चंदा दो नहीं तो बैंक्विट हॉल में तोड़फोड़ हो जाएगी तो मत कहना! - Muharram 2024

Threat over donation of Muharram. मुहर्रम का चंदा को लेकर मारपीट के बाद एक धमकी का मामला सामने आया है. रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शख्स ने मुहर्रम का चंदा को लेकर एक बैंक्वेट हॉल में तोड़फोड़ की धमकी दी है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.

https://www.etvbharat.com/hi/snippets/!state/peace-committee-meeting-in-jarmundi-regarding-muharram-2024-jhs24071501124
डिजाइन इमेज (Ranchi Police)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 4:30 PM IST

रांचीः मुहर्रम के चंदा के नाम पर धमकी देने एक और मामला सामने आया है. मामले को लेकर रांची के कांके थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. इससे पूर्व सोमवार को भी मुहर्रम का चंदा मांगने को लेकर एक दुकानदार से मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

बैंक्विट हॉल में चंदा मांगने पहुंचा था अज्ञात व्यक्ति

मुहर्रम के नाम पर चंदा मांगने और चंदा नहीं देने पर धमकी दिए जाने का मामला रांची के कांके थाना क्षेत्र का है. इस संबंध में सुनैना बैंक्विट हॉल के मैनेजर हेमंत झा के द्वारा कांके थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. हेमंत झा के अनुसार सोमवार देर शाम एक व्यक्ति उनके बैंक्विट हॉल पहुंचा और मुहर्रम का चंदा मांगने लगा. उसे समय बैंक्विट हॉल में एक स्टाफ ही था, जिसने कहा कि अभी मालिक नहीं है उनके आने पर मुहर्रम का चंदा दिया जाएगा. इतना सुनने के बाद चंदा मांगने आया अज्ञात व्यक्ति ने कर्मचारियों को कहा कि चंदा दे देना ही ज्यादा अच्छा होगा वरना अगर बैंक्विट हॉल में तोड़फोड़ हो गई तो उसकी जिम्मेवारी कोई नहीं लेगा. कर्मचारियों को धमकाने के बाद वह व्यक्ति वापस लौट गया.

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

चंदा नहीं मिलने पर धमकी देने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बैंक्विट हॉल के मैनेजर के द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले में बैंक्वेट हॉल के मैनेजर के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया गया. दर्ज मामले के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा.

सोमवार को हुई थी मारपीट

मुहर्रम के चंदा को लेकर सोमवार को भी शहर के मेन रोड स्थित एक दुकानदार से मारपीट की गई थी. मामला सामने आने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर पुलिस से ऐसी गुंडागर्दी को रोकने की अपील की थी. अब मंगलवार को यह दूसरा मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

इसे भी पढे़ं- मुहर्रम पर्व के नाम पर चंदा वसूली, नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट, बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग, दो गिरफ्तार - Violence for not giving donation

इसे भी पढ़ें- पलामू में मुहर्रम को लेकर पुलिस अलर्टः जिला के 283 इलाकों में पुलिस फोर्स और दंडाधिकारियों की तैनाती, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर - Muharram 2024

इसे भी पढ़ें- मुहर्रम को लेकर जरमुंडी में शांति समिति की बैठक, जुलूस के दौरान सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील

रांचीः मुहर्रम के चंदा के नाम पर धमकी देने एक और मामला सामने आया है. मामले को लेकर रांची के कांके थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. इससे पूर्व सोमवार को भी मुहर्रम का चंदा मांगने को लेकर एक दुकानदार से मारपीट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

बैंक्विट हॉल में चंदा मांगने पहुंचा था अज्ञात व्यक्ति

मुहर्रम के नाम पर चंदा मांगने और चंदा नहीं देने पर धमकी दिए जाने का मामला रांची के कांके थाना क्षेत्र का है. इस संबंध में सुनैना बैंक्विट हॉल के मैनेजर हेमंत झा के द्वारा कांके थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. हेमंत झा के अनुसार सोमवार देर शाम एक व्यक्ति उनके बैंक्विट हॉल पहुंचा और मुहर्रम का चंदा मांगने लगा. उसे समय बैंक्विट हॉल में एक स्टाफ ही था, जिसने कहा कि अभी मालिक नहीं है उनके आने पर मुहर्रम का चंदा दिया जाएगा. इतना सुनने के बाद चंदा मांगने आया अज्ञात व्यक्ति ने कर्मचारियों को कहा कि चंदा दे देना ही ज्यादा अच्छा होगा वरना अगर बैंक्विट हॉल में तोड़फोड़ हो गई तो उसकी जिम्मेवारी कोई नहीं लेगा. कर्मचारियों को धमकाने के बाद वह व्यक्ति वापस लौट गया.

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

चंदा नहीं मिलने पर धमकी देने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बैंक्विट हॉल के मैनेजर के द्वारा उस अज्ञात व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है. रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि मामले में बैंक्वेट हॉल के मैनेजर के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया गया. दर्ज मामले के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा.

सोमवार को हुई थी मारपीट

मुहर्रम के चंदा को लेकर सोमवार को भी शहर के मेन रोड स्थित एक दुकानदार से मारपीट की गई थी. मामला सामने आने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर पुलिस से ऐसी गुंडागर्दी को रोकने की अपील की थी. अब मंगलवार को यह दूसरा मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.

इसे भी पढे़ं- मुहर्रम पर्व के नाम पर चंदा वसूली, नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट, बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग, दो गिरफ्तार - Violence for not giving donation

इसे भी पढ़ें- पलामू में मुहर्रम को लेकर पुलिस अलर्टः जिला के 283 इलाकों में पुलिस फोर्स और दंडाधिकारियों की तैनाती, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर - Muharram 2024

इसे भी पढ़ें- मुहर्रम को लेकर जरमुंडी में शांति समिति की बैठक, जुलूस के दौरान सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.