आगरा: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार की तैयारी में जुट गई हैं. इसी क्रम में आगरा (Agra) में चुनाव प्रचार को लेकर हर दल तैयारी में जुट गया है. बता दें कि आगरा में तीसरे चरण में मतदान होगा. इससे पहले ही बसपा ने भी चुनावी प्रचार को धार देने के लिए विशेष प्लानिंग की है. जिसके चलते आगरा में जहां नामांकन से एक दिन पहले 11 अप्रैल को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की रैली करके चुनाव प्रचार को धार देंगे तो इसके साथ ही आगरा में मतदान से तीन दिन पहले कोठी मीना बाजार मैदान में चार मई को मायावती चुनावी सभा करके वोटर्स से बसपा प्रत्याशियों को जीत का आर्शीवाद मांगेंगी. बसपा ने जिला प्रशासन से पत्राचार करके दोनों ही कार्यक्रम की अनुमति मांगी है.
आपको बता दें कि बसपा ने दलितों की राजधानी कहे जाने वाले आगरा की सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. आगरा सुरक्षित से बसपा की उम्मीदवार पूजा अमरोही और फतेहपुर सीकरी सीट से रामनिवास शर्मा मैदान में हैं. बसपा ने दोनों सीटों पर मूल वोट बैंक के साथ अन्य वर्ग को भी जोड़ने की पूरी रणनीति बनाई है.
बसपा ने मांगी प्रशासन से अनुमति
बसपा के जिलाध्यक्ष विमल वर्मा ने बताया कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती और नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की रैली के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है. चुनावी रैली में भीड़ जुटाकर बसपा प्रत्याशी आगरा में अपना दम खम दिखाएंगे. इसके लिए प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही बसपा ने बूथ स्तर पर बैठकें शुरू कर दी हैं. जिले में दो बड़ी चुनावी रैली होनी है. जिसमें प्रत्याशियों के साथ ही कार्यकर्ताओं को भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. बूथ और सेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को सक्रिय कर दिया गया है.
मायावती और आकाश आनंद की होगी रैली
आपको बता दें कि आगरा में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. नामांकन से एक दिन पहले 11 अप्रैल को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद आगरा आ रहे हैं. बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की चुनावी रैली बुद्ध विहार, चक्कीपाट, बिजलीघर में होगी. इसके बाद सात मई के मतदान से तीन दिन पहले चार मई को बसपा सुप्रीमो मायावती की कोठी मीना बाजार में चुनावी सभा और रैली होगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा सुप्रीमो मायावती की कोठी मीना बाजार मैदान में चुनावी रैली हुई थी.