कुशीनगर : पुलिस लाइन में आज गणतंत्र दिवस की परेड होगी. परेड की सलामी का नेतृत्व महिला पुलिसकर्मी करेंगी. कई दिनों से पुलिस लाइन में कसया सीओ कुन्दन सिंह की ओर से इसका अभ्यास कराया जा रहा था. परेड में इस बार आधी आबादी का दम दिखेगा. सलामी परेड का नेतृत्व महिला थाने की प्रभारी प्रियंका मिश्रा और वर्मा पट्टी की थानेदार सुमन सिंह संयुक्त से करेंगी. उनके साथ में महिला सिपाहियों की टोली होगी.
सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से रिहर्सल चल रहा था. कुशीनगर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुरुष और महिला पुलिसकर्मी नियमित रिहर्सल कर रहे थे. आज गणतंत्र दिवस पर वे कदमताल करेंगे. इस साल परेड की कमान महिला थानेदार के साथ महिला एसचओ बरवापट्टी के हाथ है. वे महिला पुलिस कर्मियों की टुकड़ियों के साथ परेड में हिस्सा लेंगी.
परेड में प्रदेश सरकार के नारी सशक्तिकरण मिशन की बड़ी झलक देखने को मिलेगी. जिले में गणतंत्र दिवस पर अभी तक किसी महिला थानेदार ने परेड की कमान नहीं संभाली थी. पहली बार गणतंत्र दिवस पर महिला थानेदार प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस जवानों की टोली आने वाले मुख्य अतिथि को सलामी परेड के साथ ही कई करतब भी दिखाएंगी. सीओ कसया कुंदन सिंह ने बताया कि रविद्रंनगर की पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें भाग लेने वाले स्कूली बच्चों और अभिभावकों, प्रबंधक, प्रधानाचार्य को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस लाइन में निजी स्कूलों के दर्जनों छात्र-छात्राएं सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे .कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से बनाए रखने के लिए जिम्मेदार पुलिस के जवानों और अफसरों को सम्मानित भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : आजादी के मतवालों की याद दिलाता है BHU परिसर में मौजूद जनतंत्र वृक्ष, 1950 में लगाया गया था, पढ़िए डिटेल