रायपुर: मुख्यमंत्री आवास पर आज जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आयोजन में बड़ी संख्या में महतारी और बहनें भी सीएम से मिलने पहुंचीं. सीएम से मुलाकात के दौरान बहनों ने सीएम धन्यवाद दिया. महिलाओं का कहना था कि राखी के त्योहार से पहले महतारी वंदन योजना का पैसा खाते में आने से उनको काफी खुशी है. सीएम से मुलाकात के दौरान महतारी और बहनों ने कहा कि सरकार से मिले पैसों से वो राखी और भइया के लिए मिठाई खरीदेंगी.
इस बार का रक्षाबंधन है खास: सीएम से मुलाकात के दौरान बहनों ने कहा कि सरकार ने हमें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है. महतारी वंदन योजना के मिले पैसों से वो अब मिठाई और राखी खरीदेंगी. सीएम विष्णु देव साय को महिलाओं ने धन्यवाद दिया. महिलाओं ने कहा कि सरकार ने जो फैसला उनको आर्थिक रुप से मजबूत बनाने का लिया है वो काबिले तारीफ है. बहनों का कहना था कि वो अब वो छोटे मोटे खर्च के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहती हैं. सरकार जो हर महीने पैसे देती है उससे उनका काम चलता है.
''महतारी वंदन योजना का जब जब पैसा खाते में आता मन को बड़ी खुशी मिलती है. महतारी वंदन योजना के तहत जो पैसे मिलते हैं उसमें से कुछ खर्च करते हैं कुछ बचाते हैं. अब हम अपने जरुरी काम के लिए और छोटे मोटे खर्चे के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहते हैं. विष्णु देव साय सरकार ने बहुत अच्छी योजना शुरु की. इससे पहले इस तरह की योजना नहीं शुरु हुई थी.'' - अंजना दास, सुनंदा साहू, भिलाई
हर महीने की 1 तारीख को आती है किश्त: महतारी वंदन योजना की छठी किश्त 1 अगस्त को सरकार ने जारी की. सरकार बनने के बाद से हर महीने साय सरकार हर महिला को एक हजार रुपए उसके खाते में डाल रही है. हर महिला को साल के 12 हजार रुपए मिल रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने इस मोदी की गारंटी के तौर पर प्रचारित किया था. मोदी की ये गारंटी जनता के बीच काम कर गई. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत मिली. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को 10 सीटें मिली.