ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर CM केजरीवाल की बहन का छलका दर्द, बोलीं- इस बार नहीं बांध सकी... - Cm kejriwal on rakshabandhan 2024

CM kejriwal on rakshabandhan 2024: इस रक्षाबंधन सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी बहन रंजना केजरीवाल से राखी नहीं बंधवा पाए. केजरीवाल इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं. इससे पहले वह रक्षाबंधन पर अपनी रंजना से राखी बंधवाने हरिद्वार जाया करते थे. उनकी बहन रंजना हरिद्वार में रहती हैं, जो पेशे से डॉक्टर हैं. भाई को राखी ना बांधने पर रंजना इस बार बहुत दुखी हैं.

बहन रंजना जेल में नहीं बांध पाई भाई को राखी- जानिए वजह
बहन रंजना जेल में नहीं बांध पाई भाई को राखी- जानिए वजह (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 19, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 6:02 PM IST

इस साल केजरीवाल अपनी बहन रंजना केजरीवाल से राखी नहीं बंधवा पाए. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: पूरा देश आज भाई-बहन के प्रेम व आशीर्वाद का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. दिल्ली में भी यह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहन प्रियंका से राखी बंधवाकर त्योहार को मनाया. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो तिहाड़ जेल में बंद हैं, इस बार अपनी बहन रंजना से राखी नहीं बंधवा पाए. उनकी बहन रंजना केजरीवाल एमबीबीएस डॉक्टर हैं और वह हरिद्वार में रहती हैं.

अरविंद केजरीवाल को राखी बांधने दिल्ली आया करती थीं बहन रंजना

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार बहन रंजना भी परिवार के सदस्यों की तरह अरविंद केजरीवाल के जेल में होने से काफी दुखी हैं. वह बराबर उनका हाल-चाल लेती रहती हैं. रक्षाबंधन पर जब भी मौका मिलता था वह अरविंद केजरीवाल को राखी बांधने आया करती थी. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जब से मुख्यमंत्री बने और उनका जीवन सार्वजनिक हुआ, तब से पूरी दिल्ली की बहनों से मिलने वाले संदेश व राखी केजरीवाल के लिए काफी मायने रखता था. उनमें से एक राखी रंजना केजरीवाल भी भाई अरविंद केजरीवाल की कलाई पर बांधती थीं. मगर इस बार ऐसा नहीं हो सका.

भाई के पास भिजवाने के लिए भाभी सुनीता केजरीवाल को सौंपी राखी

जानकारी के अनुसार रंजना केजरीवाल करीब 10 दिन पहले दिल्ली आई थी तो अपने भाई अरविंद केजरीवाल की राखी भाभी सुनीता केजरीवाल को दी और उनसे कहा कि वह जेल भिजवा दें. दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े ईडी के मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे में अभी जमानत नहीं मिली है. जिस कारण अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. लेकिन पिछले हफ्ते जिस तरह उनकी जमानत को लेकर कई बार अदालत में अर्जी लगाई गई, बहन रंजना केजरीवाल को उम्मीद थी कि मनीष सिसोदिया की तरह उनके भाई अरविंद केजरीवाल भी बाहर आ जाएंगे और वह बड़े धूमधाम से रक्षा बंधन को मनाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

ये भी पढ़ें- जनकपुरी में APP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया सीएम केजरीवाल का जन्मदिन

डॉ रंजना केजरीवाल करीब 20 साल पहले दिल्ली से हरिद्वार में जाकर बस गई है. वह अरविंद केजरीवाल की छोटी बहन हैं और उनके पति भी पेशे से डॉक्टर हैं. यह पहला अवसर होगा जब अरविंद केजरीवाल राखी के मौके पर जेल में होंगे. दिल्ली शराब घोटाले में ही ईडी द्वारा दर्ज मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत तो दे दी है, लेकिन सीबीआई के मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली, जिस वजह से वे जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम केजरीवाल, सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को दी चुनौती

इस साल केजरीवाल अपनी बहन रंजना केजरीवाल से राखी नहीं बंधवा पाए. (ETV Bharat)

नई दिल्ली: पूरा देश आज भाई-बहन के प्रेम व आशीर्वाद का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. दिल्ली में भी यह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहन प्रियंका से राखी बंधवाकर त्योहार को मनाया. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो तिहाड़ जेल में बंद हैं, इस बार अपनी बहन रंजना से राखी नहीं बंधवा पाए. उनकी बहन रंजना केजरीवाल एमबीबीएस डॉक्टर हैं और वह हरिद्वार में रहती हैं.

अरविंद केजरीवाल को राखी बांधने दिल्ली आया करती थीं बहन रंजना

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार बहन रंजना भी परिवार के सदस्यों की तरह अरविंद केजरीवाल के जेल में होने से काफी दुखी हैं. वह बराबर उनका हाल-चाल लेती रहती हैं. रक्षाबंधन पर जब भी मौका मिलता था वह अरविंद केजरीवाल को राखी बांधने आया करती थी. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जब से मुख्यमंत्री बने और उनका जीवन सार्वजनिक हुआ, तब से पूरी दिल्ली की बहनों से मिलने वाले संदेश व राखी केजरीवाल के लिए काफी मायने रखता था. उनमें से एक राखी रंजना केजरीवाल भी भाई अरविंद केजरीवाल की कलाई पर बांधती थीं. मगर इस बार ऐसा नहीं हो सका.

भाई के पास भिजवाने के लिए भाभी सुनीता केजरीवाल को सौंपी राखी

जानकारी के अनुसार रंजना केजरीवाल करीब 10 दिन पहले दिल्ली आई थी तो अपने भाई अरविंद केजरीवाल की राखी भाभी सुनीता केजरीवाल को दी और उनसे कहा कि वह जेल भिजवा दें. दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े ईडी के मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे में अभी जमानत नहीं मिली है. जिस कारण अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. लेकिन पिछले हफ्ते जिस तरह उनकी जमानत को लेकर कई बार अदालत में अर्जी लगाई गई, बहन रंजना केजरीवाल को उम्मीद थी कि मनीष सिसोदिया की तरह उनके भाई अरविंद केजरीवाल भी बाहर आ जाएंगे और वह बड़े धूमधाम से रक्षा बंधन को मनाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

ये भी पढ़ें- जनकपुरी में APP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया सीएम केजरीवाल का जन्मदिन

डॉ रंजना केजरीवाल करीब 20 साल पहले दिल्ली से हरिद्वार में जाकर बस गई है. वह अरविंद केजरीवाल की छोटी बहन हैं और उनके पति भी पेशे से डॉक्टर हैं. यह पहला अवसर होगा जब अरविंद केजरीवाल राखी के मौके पर जेल में होंगे. दिल्ली शराब घोटाले में ही ईडी द्वारा दर्ज मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत तो दे दी है, लेकिन सीबीआई के मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली, जिस वजह से वे जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम केजरीवाल, सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को दी चुनौती

Last Updated : Aug 19, 2024, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.