नवादा: बिहार के नवादा में बेखौफ चोरों का आतंक सामने आया है. जहां जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में बंद घर को निशाना बनाया गया है. चोरों ने 35 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. जिसमें 15 लाख रुपये नगद और 11 लाख के जेवर और 5 लाख के बर्तन-कपड़े समेत अन्य सामान शामिल हैं.
बैंक मैनेजर के घर में 35 लाख की चोरी: घटना की जानकारी देते हुए गृहस्वामी उमेश यादव ने बताया कि वो लोग बोकारो में टांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं. उनका बेटा हर्ष रंजन इंडियन बैंक में मैनेजर के पद पर आसनसोल में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि नवादा में जमीन खरीदने के लिए 15 लाख रुपये नगद लॉकर में रखा हुआ था और 11 लाख रुपये के जेवर उनकी बहू के लॉकर में रखे हुए थे. बहू के कपड़े और बर्तन समेत अन्य सामान लेकर चोर फरार हो गए.
"हम लोग घर पर नहीं थे, उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है. गांव के ही सुनील यादव से विवाद चल रहा था, उसी ने चोरी की है.जिसमें 15 लाख रुपये नगद और 11 लाख के जेवर और 5 लाख के बर्तन-कपड़ा आदि शामिल है."- उमेश यादव, पीड़ित गृहस्वामी
जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम: गृहस्वामी ने पुलिस को बताया कि गांव के ही सुनील यादव से विवाद चल रहा था, उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना घटी है, जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और इसके लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है.
"जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. घटना का लिखित आवेदन गृहस्वामी उमेश यादव ने नारदीगंज थाने को दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."- राजगृह प्रसाद, थाना प्रभारी, नारदीगंज, नवादा
ये भी पढ़ें-नवादा में मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 26 मोबाइल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - mobile thief gang