रायपुर: रायपुर पुलिस ने चांदी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. मंदिरहसौद थाना इलाके से एक शख्स चांदी की खेप के साथ एक युवक को पकड़ा. आरोपी के पास से 35 किलो के चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. इस जेवरात की कीमत 27 लाख रुपए बताई जा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही चेकिंग के दौरान रायपुर पुलिस को यह सफलता मिली है.
चांदी के जेवरात का नहीं था दस्तावेज: चांदी की खेप ले जा रहे आरोपी के पास सिल्वर की ज्वैलरी से जुड़े दस्तावेज नहीं थे. पुलिस ने जब 35 किलो की चांदी के कागजात मांगे तो वह उसे नहीं दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर चांदी को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया है जब वह चांदी से जुड़े कागजात दिखाने में समक्ष होगा तब उसे जब्त की हुई चांदी मिलेगी. पुलिस आरोपी के खिलाफ वांछित धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.
"लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. इस कार्रवाई में सोमवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. देर रात को मंदिरहसौद टोल नाका के पास एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मंदिरहसौद पुलिस ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग का काम किया. इस दौरान एक वाहन से चांदी के जेवरात बरामद किए गए. चांदी के जेवरात से भरे बैग दुर्ग सदर बाजार के रहने वाले राजेश सोनी के पास से मिले हैं. आरोपी के पास दस्तावेज नहीं थे और जिसके बाद उससे पूछाताछ की गई. 27 लाख के चांदी के जेवरात जब्त कर लिए गए हैं": रोहित मालेकार, मंदिर हसौद थाना प्रभारी
लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. रायपुर पुलिस भी चेकिंग के काम में जुटी हुई है. संदिग्धों और बदमाशों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है. इसी का परिणाम है कि रायपुर पुलिस को यह सफलता मिली है.