बलौदाबाजार : बलौदबाजार के लवन में मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़ा के अंदर 25 से 30 मवेशियों के मौत होने की जानकारी है. जानकारी के अनुसार फसल सुरक्षा के लिए ग्राम के पालतू मवेशियों को रखने के लिए ग्रामीणों ने ही मिलकर बाड़ा तैयार किया था. इसके लिए एक टूटे फूटे घर को घेरकर मवेशियों को उसमें ठूंस दिया गया.जिसमें कई गाय और बैल शामिल थे.
एक ही जगह रखे गए कई मवेशी : 2 अगस्त 2024 को बाड़े का दरवाजा खोलने पर तेज गंध निकली.अंदर जाकर देखने पर पता चला कि 25 से 30 मवेशियों की मौत हो चुकी थी. मृत मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है. आरोप है कि जिन ग्रामीणों ने बाड़ा तैयार किया था,उन्होंने ने ही मवेशियों को उसमें ठूंसा था.जहां दम घुटने से मवेशियों की मौत हो गई.
जिला प्रशासन ने दिए कार्रवाई के निर्देश : इतनी बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. कलेक्टर दीपक सोनी ने तहसीलदार लवन,पशु चिकत्सा विभाग,सीईओ जनपद एवं संबंधित थाना लवन का पुलिस बल मौके पर तत्काल भेजकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एफआरआई भी दर्ज कराई जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. दल को जांच कर रिपोर्ट प्रतिवेदन पेश करने के निर्देश दिए गए हैं.