कवर्धा: हर साल की तरह इस साल भी नेशनल कराते प्रीमियर लीग कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 19 से 23 नवंबर 2024 को होने जा रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने छत्तीसगढ़ प्रदेश के 13 प्लेयर रहेंगे. इनमें 04 प्लेयर कवर्धा के शैली पॉलीसीनियर वर्ग, पेखराज साहू जुनियर वर्ग, फाइज रजा बेग और दिव्यांशी खुसरे शामिल हैं.
पुलिस आरक्षक देते हैं नि:शुल्क ट्रेनिंग : कवर्धा पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक आकाश सिंह राजपूत अपने ड्यूटी का समय निकालकर कर इन बच्चों को स्वामी करपात्री हाईस्कूल में रोजाना सुबह-शाम ट्रेनिंग देते हैं.आरक्षक की मेहनत से अब तक दर्जनों खिलाड़ी स्टेंड, नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप खेल कर सैंकड़ों गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर कबीरधाम जिला और राज्य का नाम रौशन कर चुके हैं.
ड्यूटी से समय निकाल कर सुबह और शाम स्वामी करपात्री हाई स्कूल में प्लेयर को ट्रेनिंग देता हूं, बच्चों की लगन और मेहनत से उन्होंने अपना देश और विदेश में अपना हुनर देखाया है, और मेडल हासिल किया है. आकाश सिंह राजपूत,आरक्षक
आपको बता दें कि 13 से 23 नवंबर 2024 को दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने 13 खिलाड़ी जा रहे हैं. जिसमें 04 कबीरधाम जिले से हैं. हमारे लिए गर्व की बात है छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कबीरधाम जिले के खिलाड़ी करेंगे.