ETV Bharat / state

दिल्ली नेशनल कराते प्रीमियर लीग में 13 बच्चे करेंगे परफॉर्म, कवर्धा के 4 छात्र भी शामिल - KARATE PREMIER LEAGUE OF DELHI

दिल्ली नेशनल कराते प्रीमियर लीग में छत्तीसगढ़ के 13 बच्चे परफॉर्म करेंगे. जिसमें कवर्धा जिले के 4 छात्र शामिल हैं.

National Karate Championship of Delhi
नेशनल कराते चैंपियनशिप में 13 बच्चे करेंगे परफॉर्म (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 6:33 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 7:32 PM IST

कवर्धा: हर साल की तरह इस साल भी नेशनल कराते प्रीमियर लीग कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 19 से 23 नवंबर 2024 को होने जा रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने छत्तीसगढ़ प्रदेश के 13 प्लेयर रहेंगे. इनमें 04 प्लेयर कवर्धा के शैली पॉलीसीनियर वर्ग, पेखराज साहू जुनियर वर्ग, फाइज रजा बेग और दिव्यांशी खुसरे शामिल हैं.



पुलिस आरक्षक देते हैं नि:शुल्क ट्रेनिंग : कवर्धा पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक आकाश सिंह राजपूत अपने ड्यूटी का समय निकालकर कर इन बच्चों को स्वामी करपात्री हाईस्कूल में रोजाना सुबह-शाम ट्रेनिंग देते हैं.आरक्षक की मेहनत से अब तक दर्जनों खिलाड़ी स्टेंड, नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप खेल कर सैंकड़ों गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर कबीरधाम जिला और राज्य का नाम रौशन कर चुके हैं.

National Karate Championship of Delhi
कवर्धा के 4 छात्र भी शामिल (Etv Bharat)

ड्यूटी से समय निकाल कर सुबह और शाम स्वामी करपात्री हाई स्कूल में प्लेयर को ट्रेनिंग देता हूं, बच्चों की लगन और मेहनत से उन्होंने अपना देश और विदेश में अपना हुनर देखाया है, और मेडल हासिल किया है‌‌. आकाश सिंह राजपूत,आरक्षक

आपको बता दें कि 13 से 23 नवंबर 2024 को दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने 13 खिलाड़ी जा रहे हैं. जिसमें 04 कबीरधाम जिले से हैं. हमारे लिए गर्व की बात है छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कबीरधाम जिले के खिलाड़ी करेंगे.

किसान ऐसे सरसों की खेती कर कमा सकते हैं ज्यादा मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट की राय
मसूर की खेती से किसानों के जीवन में बदलाव की बयार, दलहन की खेती पर केंद्र का फोकस
छत्तीसगढ़ के किसान इस तरह से करें स्ट्रॉबेरी की खेती, बंपर कमाई से हो जाएंगे मालामाल

कवर्धा: हर साल की तरह इस साल भी नेशनल कराते प्रीमियर लीग कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 19 से 23 नवंबर 2024 को होने जा रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने छत्तीसगढ़ प्रदेश के 13 प्लेयर रहेंगे. इनमें 04 प्लेयर कवर्धा के शैली पॉलीसीनियर वर्ग, पेखराज साहू जुनियर वर्ग, फाइज रजा बेग और दिव्यांशी खुसरे शामिल हैं.



पुलिस आरक्षक देते हैं नि:शुल्क ट्रेनिंग : कवर्धा पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक आकाश सिंह राजपूत अपने ड्यूटी का समय निकालकर कर इन बच्चों को स्वामी करपात्री हाईस्कूल में रोजाना सुबह-शाम ट्रेनिंग देते हैं.आरक्षक की मेहनत से अब तक दर्जनों खिलाड़ी स्टेंड, नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप खेल कर सैंकड़ों गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर कबीरधाम जिला और राज्य का नाम रौशन कर चुके हैं.

National Karate Championship of Delhi
कवर्धा के 4 छात्र भी शामिल (Etv Bharat)

ड्यूटी से समय निकाल कर सुबह और शाम स्वामी करपात्री हाई स्कूल में प्लेयर को ट्रेनिंग देता हूं, बच्चों की लगन और मेहनत से उन्होंने अपना देश और विदेश में अपना हुनर देखाया है, और मेडल हासिल किया है‌‌. आकाश सिंह राजपूत,आरक्षक

आपको बता दें कि 13 से 23 नवंबर 2024 को दिल्ली में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने 13 खिलाड़ी जा रहे हैं. जिसमें 04 कबीरधाम जिले से हैं. हमारे लिए गर्व की बात है छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कबीरधाम जिले के खिलाड़ी करेंगे.

किसान ऐसे सरसों की खेती कर कमा सकते हैं ज्यादा मुनाफा, जानिए एक्सपर्ट की राय
मसूर की खेती से किसानों के जीवन में बदलाव की बयार, दलहन की खेती पर केंद्र का फोकस
छत्तीसगढ़ के किसान इस तरह से करें स्ट्रॉबेरी की खेती, बंपर कमाई से हो जाएंगे मालामाल
Last Updated : Nov 19, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.