रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण 7 मई को होगा. 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होंगे. तीसरे चरण में होने वाले मतदान में 960 एफआईआर दर्ज किए जा चुके हैं, जिसमें एक्साइज एक्ट के तहत 119, एनडीपीएस एक्ट के तहत 249, सीआरपीसी और धारा 102 के तहत 400 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 7 लोकसभा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की 202 कंपनियां तैनात होंगी. तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में 2828 संगवारी मतदान केंद्र, 57 दिव्यांग मतदान केंद्र और 260 युवा मतदान केंद्र भी होंगे.
अब तक 1868 एफआईआर दर्ज: इस बारे में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलाभ साहू ने बताया कि, "पहले चरण के मतदान में 140 एफआईआर दर्ज की गई थी. दूसरे चरण के मतदान में 768 एफआईआर दर्ज की गई थी. तीसरे और अंतिम चरण में अब तक 960 एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एक्साइज के मामले, एनडीपीएस एक्ट के मामले और सीआरपीसी के साथ ही धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है. पहले चरण से लेकर अब तक 1868 एफआईआर दर्ज की गई है. पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए अब तक कुल डाकमत पत्रों की संख्या 25 हजार 906 है."
तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी: निर्वाचन आयोग की मानें तो तीसरे और अंतिम चरण में होने वाले 7 लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 15701 है, जिसमें 114 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. सभी लोकसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा. तीसरे चरण में होने वाले मतदान में सरगुजा के सभी चार जिले सूरजपुर, बलरामपुर, रामानुजगंज और सरगुजा में वोटिंग होगी. इसके अलावा रायगढ़ लोकसभा के तीन जिले जशपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़ में EVM और VVPAT की कमिश्निंग का काम पूरा किया जा चुका है. अन्य लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला जांजगीर चांपा, बलौदा बाजार, भाटापारा, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, बेमेतरा में कमिश्निंग का काम पूरा कर लिया गया. आचार संहिता उल्लंघन के कुल 1354 शिकायतें मिली हैं, जिसमें से 962 पर कार्रवाई की गई है. कुल 381 शिकायतों को ड्रॉप किया गया है. 11 शिकायतें प्रक्रिया में है.