जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मंत्री डॉ महेश जोशी को पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस जारी किया है. अब ईडी ने महेश जोशी को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. यह पूरा मामला जल जीवन मिशन में कथित रूप से हजारों करोड़ रुपए के घोटाले से जुड़ा है. जिसमें अवैध रूप से धन के लेन-देन के आरोपों की धन शोधन अधिनियम के तहत ईडी जांच कर रही है. इसी मामले में पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. पहले दो नोटिस पर महेश जोशी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे.
दरअसल, महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया से जल जीवन मिशन मामले को लेकर ईडी दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है. इसी पूछताछ के आधार पर ईडी ने 16 मार्च को महेश जोशी को नोटिस देकर 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, 18 मार्च को महेश जोशी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे और ईडी के अधिकारियों को पत्र लिखकर 15 दिन की मोहलत मांगी थी. इस बीच उन्हें एक और नोटिस दिया गया. हालांकि, वे दूसरी बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए. अब ईडी ने उन्हें तीसरी बार नोटिस दिया है.
पढ़ें: जेजेएम घोटाले में ED के सामने नहीं पेश हुए पूर्व मंत्री महेश जोशी, ईडी से मांगी 15 दिन की मोहलत
पहले नोटिस पर महेश जोशी ने कही थी यह बात: 16 मार्च को ईडी का पहला नोटिस मिलने के बाद महेश जोशी ने पत्र लिखकर पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए 15 दिन की मोहलत मांगी थी. उस समय उन्होंने कहा था कि ईडी ने दस्तावेजों की एक लंबी फेहरिस्त दी है. जो उन्हें पूछताछ के समय साथ लेकर जाने हैं. इन दस्तावेजों को जुटाने के लिए कम से कम 15-20 दिन का समय मिलना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि जो जानकारी और दस्तावेज ईडी ने मांगे हैं. उनमें जल जीवन मिशन में घोटाले का जिक्र तक नहीं है.