नई दिल्ली: रंगों का त्योहार होली नजदीक है, ऐसे में सभी घरों में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इस त्योहार को लेकर बच्चे से लेकर बड़े तक उत्साहित रहते हैं, लेकिन एक दूसरे को रंग लगाना कई बार त्योहार के 'रंग में भंग' डाल सकता है. दरअसल, बाजार में कई प्रकार के रंग उपलब्ध हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप जो रंग खरीद रहे हैं, उसमें हानिकारक केमिकल तो नहीं मिले. केमिकलयुक्त रंग आपकी त्वचा पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है.
इस बारे में सर गंगाराम अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एस सी भारीजा ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि बाजार में मिलने वाले रंगों में कई तरह के स्ट्रॉन्ग केमिकल मिलाए जाते हैं. चमकीले रंग के गुलाल में कांच की तरह दिखने वाले छोटे टुकड़े मिलाये जाते हैं, जिन्हें एल्युमिनियम ब्रोमाइड कहा जाता है. यह त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होते है. केमिकल युक्त रंग से त्वचा पर एलर्जी, रूखापन, दाग, जलन, खुजली, लाल निशान और पिंपल्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इतना ही नहीं, जब ये रंग चेहरे पर लगाए जाते हैं तो इनके आंखों में जाने की भी संभावना होती है, जिससे आंखों में जलन हो सकती है. इसलिए मुख्य रूप से ड्राई रंगों से सावधानी बरतने की जरूरत है.
त्वचा पर लगाएं ये चीजें: इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए होली खेलने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना चाहिए. जब ये रंग सूरज की रोशनी के संपर्क में आते हैं एलर्जी, रूखापन, दाग, जलन, खुजली और लाल निशान आने की संभावनाए बढ़ जाती हैं. ऐसी स्थिति में अगर स्किन पर सनस्क्रीन लोशन लगाकर होली खेला जाए तो इसका प्रभाव कम होता है. सनस्क्रीन लोशन के अलावा नारियल या सरसों के तेल का उपयोग किया जा सकता है.
साफ पानी से धोएं त्वचा: अगर आपको केमिकलयुक्त रंग लगा दिया तो है तो सबसे पहले उसे साफ पानी से धोना चाहिए, क्योंकि साबुन के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा रूखी हो जाती है. साफ पानी से धोने के बाद अगर लगे आपको त्वचा पर एलर्जी हुई है, तो तत्काल नजदीकी त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. ऐसी स्थिति में देखा जाता है कि एलर्जी के बाद त्वचा पर कई तरह के निशान पड़ना शुरू हो जाते हैं, जिससे त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह आवश्यक होती है.
ये लोग न खेलें होली: अगर किसी व्यक्ति को रंगों से एलर्जी है, तो उन्हें होली नहीं खेलनी चाहिए. कई बार ऐसे लोगों को रंग के कारण इलाज के लिए अस्पताल तक में भर्ती करना पड़ जाता है. हर वर्ष होली के बाद त्वचा संबंधी समस्याओं को लेकर लोग अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें-17 मार्च से शुरू हो रहा होलाष्टक, जानिए इन 8 दिनों में क्यों नहीं होते शुभ कार्य?
घरेलू नुस्खे करेंगे बचाव: होली खेलने के बाद अगर आपकी स्किन में जलन होती है, तो आप त्वचा पर हल्दी और बेसन से बना फेसपैक लगा सकते हैं. हल्दी में मौजद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, त्वचा को सूजन और रैशेज से बचाता है. साथ ही यह स्किन की रंगत में भी सुधार लाता है. इसके अलावा होली खेलने के दौरान अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाए तो आप अपने चेहरे पर पपीता और एलोवेरा से बना फेसपैक भी लगा सकते हैं. यह आपकी स्किन की टैनिंग में सुधार लाने के साथ, स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज भी करता है. चेहरे को केमिकलयुक्त रंगों के असर से बचाने के लिए आप इन घरेलु नुस्खे को इस्तेमाल में ला सकते हैं. इसके बावजूद अगर किसी प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या नजर आए तो विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें-होली पर दिल्ली रूट के यात्रियों को बड़ी राहत, चलेंगी 26 विशेष ट्रेनें