दौसा. जिले के सिकंदरा कस्बे में बांदीकुई रोड पर सोमवार रात बदमाश एक पेट्रोल पंप पर से मोबाइल और नकदी चोरी कर ले गए. चोर बाइक में पेट्रोल भरवाने के बहाने आए और महज डेढ मिनट में वारदात को अंजाम देकर चले गए. यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक प्रेम सैनी का छोटा भाई रामोतार सैनी सोमवार रात करीब 11 बजे पेट्रोल पंप को बंद कर कमरे में सो गया था. थोड़ी देर में उसकी आंख लग गई. रात दो बजे उसकी आंख खुली तो उसे अपना मोबाइल गायब मिला. कमरे में रखे 10 हजार रुपए भी नहीं मिले. उसने सीसीटीवी में देखा तो पता चला कि यह काम चोरों ने किया है. उसने सुबह घटना के बारे में पुलिस को बताया. सिकंदरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली.
पढ़ें: मेड़ता के दो सरकारी स्कूलों में चोरी, भामाशाहों की भेंट की गई सामग्री पर भी किया हाथ साफ
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात: फुटेज में सामने आया कि बाइक सवार 2 चोर रात 11:25 बजे बाइक को धक्के लगाते हुए पेट्रोल पंप पर आए. इसके बाद बाइक पर पीछे बैठा चोर अंदर गया. दूसरा चोर बाहर निगरानी के लिए खड़ा हो गया. ऐसे में करीब डेढ़ मिनट में चोर पेट्रोल पंप से एक मोबाइल और 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर चोरी की वारदात में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है.