ETV Bharat / state

पाकुड़ में बंद घर को चोरों ने बनाया, लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ - theft in pakur - THEFT IN PAKUR

पाकुड़ में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया. घर से लगभग सात लाख की चोरी कर ली. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

Thieves stole lakhs from locked house in Pakur
चोरी के बाद अस्त-व्यस्त कमरा और पुलिस की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 2:09 PM IST

Updated : May 23, 2024, 2:20 PM IST

जानकारी देते प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन (ETV BHARAT)

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सिद्धार्थ नगर स्थित एक मकान में चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये की चोरी कर ली. गुरुवार को जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो मामले की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

बंद घर में चोरी

मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ नगर निवासी बिंद कुमार मिश्रा अपनी पत्नी का इलाज के लिए बाहर गए थे और मकान में कोई नहीं था. अज्ञात चोरों ने मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी सहित बक्से में रखे जेवरात व नगदी की चोरी कर ली.

लाखों की चोरी

मकान मालिक बिंद कुमार मिश्रा के परिजन पंकज मिश्रा ने बताया कि अलमारी में रखा 4 लाख रुपये का सोना का जेवरात, 3 लाख रुपया नगद के अलावा कुछ कागजात चोरी हो गया है. उन्होंने बताया कि घर की चाभी कामवाली के पास था और जब सुबह में घर की साफ सफाई के लिए पहुंची तो ताला टूटा पाया और इसकी सूचना कामवाली के द्वारा मोबाइल पर दी गई.

पुलिस कर रही है जांच

घटित चोरी की घटना को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह पता चल रहा है कि मकान में कोई नहीं रहने के कारण चोर ने रेकी की थी और मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि नगद एवं जेवरात की चोरी की जानकारी दी गयी है और इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

जानकारी देते प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन (ETV BHARAT)

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सिद्धार्थ नगर स्थित एक मकान में चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये की चोरी कर ली. गुरुवार को जब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो मामले की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

बंद घर में चोरी

मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ नगर निवासी बिंद कुमार मिश्रा अपनी पत्नी का इलाज के लिए बाहर गए थे और मकान में कोई नहीं था. अज्ञात चोरों ने मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी सहित बक्से में रखे जेवरात व नगदी की चोरी कर ली.

लाखों की चोरी

मकान मालिक बिंद कुमार मिश्रा के परिजन पंकज मिश्रा ने बताया कि अलमारी में रखा 4 लाख रुपये का सोना का जेवरात, 3 लाख रुपया नगद के अलावा कुछ कागजात चोरी हो गया है. उन्होंने बताया कि घर की चाभी कामवाली के पास था और जब सुबह में घर की साफ सफाई के लिए पहुंची तो ताला टूटा पाया और इसकी सूचना कामवाली के द्वारा मोबाइल पर दी गई.

पुलिस कर रही है जांच

घटित चोरी की घटना को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह पता चल रहा है कि मकान में कोई नहीं रहने के कारण चोर ने रेकी की थी और मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि नगद एवं जेवरात की चोरी की जानकारी दी गयी है और इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Last Updated : May 23, 2024, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.