ETV Bharat / state

दौसा और अलवर में चोरों का आतंक, मिठाई की दुकान और मंदिर को बनाया निशाना - terror of thieves - TERROR OF THIEVES

Crime in Rajasthan, दौसा में एक मिठाई की दुकान से अज्ञात चोरों ने 70 हजार की नकदी और सामान चोरी कर लिया. वहीं, अलवर में चोरों ने एक मंदिर में दान पात्र तोड़कर रुपए चोरी कर लिए. दोनों मामलों में पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

theft in sweet shop in dausa
theft in sweet shop in dausa
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 3:22 PM IST

दौसा. बांदीकुई शहर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहै हैं. शहर में अभी पिछले दिनों एक शॉपिंग मॉल में अज्ञात चोर लाखों का सामान पार कर ले गए थे. चोरी की इस वारदात का स्थानीय पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई कि अज्ञात चोरों ने शहर में एक और चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है.

शनिवार रात एक मिठाई की दुकान में हुई चोरी का पैटर्न भी बिल्कुल हुबहू है. जिस शॉपिंग मॉल में पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था, शनिवार रात भी अज्ञात चोरों ने ठीक उसी शॉपिंग मॉल के सामने एक मिठाई की दुकान को निशाना बनाकर नकदी सहित लाखों का माल पार कर लिया. इस घटना के बाद शहरवासियों में पुलिस के प्रति रोष देखा जा रहा है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

70 हजार की नकदी समेत सामान चोरी : बांदीकुई थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि शहर के बसवा रोड पर अज्ञात चोरों ने बीती रात गोपाल बगीची के पास स्थित शर्मा स्वीट्स की दुकान में शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह मालिक दुकान पहुंचे, तो उन्हें चोरी की वारदात के बारे में पता चला. सूचना मिलने पर बांदीकुई थाना पुलिस ने वारदात स्थल का जायजा लिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोर दुकान में रखे 70 हजार रुपए नकद, 10 घी के पीपे, 20 किलो मिठाई अपने साथ ले गए.

इसे भी पढ़े- अलवर में एक रात में तीन जगह चोरी, एक आरोपी हत्थे चढ़ा - Theft In Alwar

सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए : पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. दुकान में लगी एलईडी भी ले गए हैं. थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है.

अलवर में चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना : शहर में घर के अलावा अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं है. एनइबी थाना के सुभाष नगर शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने देर रात को मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर रुपए चोरी कर लिए. मंदिर के पुजारी रामकरण शर्मा ने बताया कि वो सुबह जब पूजा करने मंदिर में आए, तो उन्होंने देखा की मंदिर का खिड़की का गेट टूटा हुआ है और दान पात्र भी टूटा हुआ है. एनइबी थाना प्रभारी दिनेश सैनी ने बताया कि मंदिर में देर रात चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुजारी ने मामला दर्ज करा दिया है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.

दौसा. बांदीकुई शहर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहै हैं. शहर में अभी पिछले दिनों एक शॉपिंग मॉल में अज्ञात चोर लाखों का सामान पार कर ले गए थे. चोरी की इस वारदात का स्थानीय पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई कि अज्ञात चोरों ने शहर में एक और चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है.

शनिवार रात एक मिठाई की दुकान में हुई चोरी का पैटर्न भी बिल्कुल हुबहू है. जिस शॉपिंग मॉल में पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था, शनिवार रात भी अज्ञात चोरों ने ठीक उसी शॉपिंग मॉल के सामने एक मिठाई की दुकान को निशाना बनाकर नकदी सहित लाखों का माल पार कर लिया. इस घटना के बाद शहरवासियों में पुलिस के प्रति रोष देखा जा रहा है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

70 हजार की नकदी समेत सामान चोरी : बांदीकुई थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि शहर के बसवा रोड पर अज्ञात चोरों ने बीती रात गोपाल बगीची के पास स्थित शर्मा स्वीट्स की दुकान में शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह मालिक दुकान पहुंचे, तो उन्हें चोरी की वारदात के बारे में पता चला. सूचना मिलने पर बांदीकुई थाना पुलिस ने वारदात स्थल का जायजा लिया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोर दुकान में रखे 70 हजार रुपए नकद, 10 घी के पीपे, 20 किलो मिठाई अपने साथ ले गए.

इसे भी पढ़े- अलवर में एक रात में तीन जगह चोरी, एक आरोपी हत्थे चढ़ा - Theft In Alwar

सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए : पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. दुकान में लगी एलईडी भी ले गए हैं. थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है.

अलवर में चोरों ने भगवान के घर को बनाया निशाना : शहर में घर के अलावा अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं है. एनइबी थाना के सुभाष नगर शिव मंदिर में अज्ञात चोरों ने देर रात को मंदिर में रखे दान पात्र को तोड़कर रुपए चोरी कर लिए. मंदिर के पुजारी रामकरण शर्मा ने बताया कि वो सुबह जब पूजा करने मंदिर में आए, तो उन्होंने देखा की मंदिर का खिड़की का गेट टूटा हुआ है और दान पात्र भी टूटा हुआ है. एनइबी थाना प्रभारी दिनेश सैनी ने बताया कि मंदिर में देर रात चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुजारी ने मामला दर्ज करा दिया है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.