राजसमंद. जिले के आमेट थाना क्षेत्र के झौर गांव में एक दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बीती रात 7 सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शनिवार सुबह एक के बाद एक सात मकानों के ताले टूटने की खबर के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जताते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई है.
ग्रामीण जगदीशचंद्र शर्मा व कालू जाट ने बताया कि शनिवार सुबह लोग उठे और गली मोहल्ले से निकले तो एक के बाद एक कई सूने मकानों के ताले टूटे मिले, तो ग्रामीण चकित रह गए. देखते ही देखते बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई. फिर आमेट थाने में सूचना दी गई. इन मकानों में बदमाशों ने सूने मकान के अंदर अलमारियां, खिड़कियां व लोहे की पेटियों के ताले तोड़कर उसमें रखे सामग्री को बिखेर दिया. फिलहाल मकान मालिक के यहां नहीं होने से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस मकान में कितनी चोरी हुई है.
जानकारी के अनुसार सभी बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे. फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. झौर गांव में रतनलाल चपलोत, बसंतीलाल जैन, किशनलाल तेली, गजानन शर्मा, गौरीशंकर तेली, पारसमल चपलोत, भगवतीलाल शर्मा के घरों के ताले तोड़े गए हैं. नकदी, जेवर सहित कई सामानों का चोरी होना बताया जा रहा है, लेकिन वास्तविक स्थिति तो मकान मालिकों के घर आने पर ही स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और क्षेत्रीय ग्रामीणों से बातचीत की है.
इसे भी पढ़ें : ज्वेलरी शोरूम में चोरों ने की सेंध मारी, 30 लाख का माल पार, CCTV का डीवीआर भी ले गए - Theft in Jodhpur
संदिग्ध बदमाशों पूछताछ शुरू : सात मकानों के ताले टूटे होने के बाद आमेट थाना पुलिस ने संदिग्ध लोगों के बारे में भी जानकारी ली है. पुलिस ने झौर व आस पास के क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई, लेकिन अभी तक चोरों के बारे में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
" झौर गांव में सात मकानों के ताले टूटे हैं. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी गई. झौर गांव से लगते सभी रास्तों को भी ट्रैक किया जा रहा है. पुलिस द्वारा जल्द ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं " - सुरेंद्रसिंह शक्तावत, थाना प्रभारी आमेट