ETV Bharat / state

गाजियाबाद: इंदिरापुरम के शोरूम से चोरों ने 3 करोड़ की घड़ियों पर किया हाथ साफ - Watches worth Rs 3 crore stolen

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 7:10 PM IST

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में तीन नकाबपोश चोर शटर को तोड़कर शोरूम में घुस गए. वहां से उन्होंने ने 3 करोड़ रुपये मूल्य की महंगी ब्रांडेड घड़ियों पर हाथ साफ कर दिए.

गाजियाबाद में शोरूम से 3 करोड़ की घड़ियां चोरी
गाजियाबाद में शोरूम से 3 करोड़ की घड़ियां चोरी (Etv Bharat)
गाजियाबाद में शोरूम से 3 करोड़ की घड़ियां चोरी (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 में स्थित घड़ी के शोरूम में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. चोरों ने रात के अंधेरे में शटर तोड़कर लगभग 3 करोड़ रुपये की महंगी घड़ियां चुरा लीं. घटना का वीडियो शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

शोरूम के मालिक श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना सुबह 4 बजे के करीब हुई. सुबह घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद श्याम सुंदर गुप्ता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिन्होंने शोरूम से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत एकत्र किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह चोरी इंदिरापुरम के इस पॉश इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बाजार में अपनी मां के गहने बेच आया नौवीं का छात्र, ऐसे हुआ घटना का खुलासा

शोरूम के मालिक ने चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी चोरी से वे हैरान और चिंतित हैं. पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई सुराग मिलेगा. एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया थाना इंदिरापुरम पर आज सुबह एक तहरीर मिली जिसमें बताया गया कि कनावनी चौकी क्षेत्रान्तर्गत स्थित घड़ियों के शोरूम साईं क्रिएशंस में अज्ञात चोरों ने शोरूम का शटर उठाकर घड़ियों की चोरी कर ली है. प्राप्त सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. हम जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए आगे की वैधानिक कार्यवाही करेंगे.

ये भी पढ़ें: नोएडा: चोरी के 24 आईफोन के साथ सुपरवाइजर सहित दो गिरफ्तार

गाजियाबाद में शोरूम से 3 करोड़ की घड़ियां चोरी (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-2 में स्थित घड़ी के शोरूम में चोरी की बड़ी वारदात हुई है. चोरों ने रात के अंधेरे में शटर तोड़कर लगभग 3 करोड़ रुपये की महंगी घड़ियां चुरा लीं. घटना का वीडियो शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

शोरूम के मालिक श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना सुबह 4 बजे के करीब हुई. सुबह घटना की जानकारी होने के तुरंत बाद श्याम सुंदर गुप्ता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया, जिन्होंने शोरूम से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत एकत्र किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह चोरी इंदिरापुरम के इस पॉश इलाके में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. वहीं पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बाजार में अपनी मां के गहने बेच आया नौवीं का छात्र, ऐसे हुआ घटना का खुलासा

शोरूम के मालिक ने चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी चोरी से वे हैरान और चिंतित हैं. पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोई सुराग मिलेगा. एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया थाना इंदिरापुरम पर आज सुबह एक तहरीर मिली जिसमें बताया गया कि कनावनी चौकी क्षेत्रान्तर्गत स्थित घड़ियों के शोरूम साईं क्रिएशंस में अज्ञात चोरों ने शोरूम का शटर उठाकर घड़ियों की चोरी कर ली है. प्राप्त सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. हम जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए आगे की वैधानिक कार्यवाही करेंगे.

ये भी पढ़ें: नोएडा: चोरी के 24 आईफोन के साथ सुपरवाइजर सहित दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.