ETV Bharat / state

धमतरी में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात सात दुकानों के टूटे ताले, लाखों की चोरी - DHAMTARI THEFT CASE

धमतरी में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. सिहावा रोड में एक साथ सात दुकानों में चोरी हुई है.

Dhamtari Theft Case
धमतरी के सिहावा रोड की दुकानों में चोरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 25, 2024, 3:31 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सबसे व्यस्ततम मार्ग माने जाने वाले सिहावा रोड में चोरी अपने आप में बड़ी घटना है. चोरों ने सिहावा रोड में सात दुकानों को निशाना बनाया है. चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके में पहुंची. आज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर पतासाजी में पुलिस जुट गई है.

व्यस्त इलाके के 7 दिकानों में चोरी : मंगलवार 12 से 3 बजे के बीच सिहावा रोड में सात दुकानों के ताले टूटे हैं. जिनमें से करीब 3 दुकानों में 2 लाख से ज्यादा रुपये की चोरी हुई है. जिस इलाके में चोरी हुई है, वहां से रात भर छोटी बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. बावजूद इसके चोरों ने लाखों पार कर दिए. सुबह जब दुकान संचालकों ने अपनी दुकानें खोलीं, तब चोरी का पता चला.

चोरों ने एक ही रात में सात दुकानों को बनाया निशाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुबह जब दुकान पहुंचे तो आधा शटर खुला हुआ था. अंदर कांच के सेक्शन टूटकर नीचे बिखरे हुए थे. मेरी दुकान के अलावा 6 दुकानों के ताले टूटे हुए हैं. दुकान की तिजोरी और गल्ले को तोड़कर रकम की चोरी हुई है : प्रतीक चौबे, व्यापारी

सिहावा रोड के इन दुकानों में हुई चोरी :

  • रौनक अग्रवाल की दुकान से करीब 50 हजार की चोरी.
  • इंद्रेश कुमार देवांगन (उज्ज्वल ब्रोकर्स) 1.20 लाख रुपए की चोरी.
  • शरद कुमार चौबे ब्रोकर्स की दुकान से 20 हजार की चोरी हुई है.
  • 4 दुकानों के ताले टूटे और कुछ नुकसान हुआ है. इनमें टीसीआई ट्रांसपोर्ट कंपनी, प्रकाश देवांगन (पी एस ट्रांसपोर्ट), हरलाल साहू ( विकास ट्रेडर्स), मुकेश बक्शानी ( रोहित ट्रेडर्स) के ताले टूटे हैं.


चोरों की तलाश में जुटी पुलिस : दुकानों में चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके में पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस अब दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने कहा कि चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है, जांच की जा रही है.

राजनांदगांव पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद बड़ा एक्शन
एक खंभे ने पीएम आवास योजना का काम अटकाया, महिला लगा रही कलेक्ट्रेट के चक्कर, जानिए
आरक्षक भर्ती गड़बड़ी में पुलिस का एक्शन, एक और महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सबसे व्यस्ततम मार्ग माने जाने वाले सिहावा रोड में चोरी अपने आप में बड़ी घटना है. चोरों ने सिहावा रोड में सात दुकानों को निशाना बनाया है. चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके में पहुंची. आज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर पतासाजी में पुलिस जुट गई है.

व्यस्त इलाके के 7 दिकानों में चोरी : मंगलवार 12 से 3 बजे के बीच सिहावा रोड में सात दुकानों के ताले टूटे हैं. जिनमें से करीब 3 दुकानों में 2 लाख से ज्यादा रुपये की चोरी हुई है. जिस इलाके में चोरी हुई है, वहां से रात भर छोटी बड़ी गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. बावजूद इसके चोरों ने लाखों पार कर दिए. सुबह जब दुकान संचालकों ने अपनी दुकानें खोलीं, तब चोरी का पता चला.

चोरों ने एक ही रात में सात दुकानों को बनाया निशाना (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुबह जब दुकान पहुंचे तो आधा शटर खुला हुआ था. अंदर कांच के सेक्शन टूटकर नीचे बिखरे हुए थे. मेरी दुकान के अलावा 6 दुकानों के ताले टूटे हुए हैं. दुकान की तिजोरी और गल्ले को तोड़कर रकम की चोरी हुई है : प्रतीक चौबे, व्यापारी

सिहावा रोड के इन दुकानों में हुई चोरी :

  • रौनक अग्रवाल की दुकान से करीब 50 हजार की चोरी.
  • इंद्रेश कुमार देवांगन (उज्ज्वल ब्रोकर्स) 1.20 लाख रुपए की चोरी.
  • शरद कुमार चौबे ब्रोकर्स की दुकान से 20 हजार की चोरी हुई है.
  • 4 दुकानों के ताले टूटे और कुछ नुकसान हुआ है. इनमें टीसीआई ट्रांसपोर्ट कंपनी, प्रकाश देवांगन (पी एस ट्रांसपोर्ट), हरलाल साहू ( विकास ट्रेडर्स), मुकेश बक्शानी ( रोहित ट्रेडर्स) के ताले टूटे हैं.


चोरों की तलाश में जुटी पुलिस : दुकानों में चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके में पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है. पुलिस अब दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने कहा कि चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है, जांच की जा रही है.

राजनांदगांव पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी की शिकायत के बाद बड़ा एक्शन
एक खंभे ने पीएम आवास योजना का काम अटकाया, महिला लगा रही कलेक्ट्रेट के चक्कर, जानिए
आरक्षक भर्ती गड़बड़ी में पुलिस का एक्शन, एक और महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.