अलवर: जिले के राजगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा बाजार स्थित एक सूने मकान को रविवार को चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोर मकान में खड़ी बाइक सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. घटना का पता लगते ही पीड़ित पक्ष की ओर से राजगढ़ थाने में सूचना दी गई.
राजगढ़ थाना अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि पीड़ित मकान मालिक पंकज भट्ट ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका मकान कस्बे के माली मोहल्ले में है. मकान में करीब अलग-अलग कमरों के 20 ताले तोड़कर बदमाश मोटरसाइकिल कैश व घर का अन्य सामान लेकर पार हो गए. उन्होंने बताया कि तोड़े गए तालों में कुछ ताले इंटरलॉक थे. पीड़ित परिवार रविवार रात बाहर से घर वापस लौटा, तब इस घटना के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि कमरे में पहुंचे तो पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया.
भट्ट ने बताया कि घर के अंदर हालत देखने से ऐसा लगता है कि बदमाशों ने काफी लंबा समय घर के अंदर बिताया. उन्होंने कहा कि अभी सामान की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या-क्या सामान घर से गायब हुआ है. घटना की सूचना राजगढ़ पुलिस को दी गई. इस पर मौके पर थाने के एएसआई आकर मौका मुआयना किया.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि राजगढ़ कस्बा चोरों के लिए पसंदीदा स्पॉट बनता जा रहा है. यहां विगत दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातें हुई. इसका पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई. राजगढ़ थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि घटना की सूचना पर थाने से एएसआई समेत जाप्ता भेजा गया. पुलिस के मुताबिक कस्बे में रात के समय गश्त बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम बना दी गई है. जल्द ही अज्ञात बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.