ETV Bharat / state

भिलाई में पावर कंपनी के सीनियर मैनेजर के घर 25 लाख की चोरी, कॉलोनी में दूसरे घरों को भी चोरों ने बनाया निशाना - Thieves Broke Into Bhilai - THIEVES BROKE INTO BHILAI

BHILAI CRIME NEWS, Theft in Ruabandha NSPCL colony भिलाई के रुआबांधा में चोरों ने सूने मकान में लाखों रुपये के सोने चांदी और हीरे के गहनों की चोरी की. परिवार घूमने घर से बाहर गया हुआ था इसी दौरान चोर सूने मकान में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

BHILAI CRIME NEWS
भिलाई चोरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 9:12 AM IST

भिलाई: रुआबांधा स्थित एनएसपीसीएल कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. कॉलोनी के दो सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया. एक मकान से 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, डायमंड की अंगूठी समेत 25 हजार रुपये चोरी कर ले गए. गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर चोरों ने 24 लाख रुपए की चोरी को घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. दूसरे मकान में कितनी चोरी हुई इसका खुलासा मकान मालिक के आने के बाद होगा.

रुआबांधा में सूने मकान में चोरी: भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने चोरी की घटना के बारे में बताया-"एनएसपीसीएल कॉलोनी ब्लॉक-C/5 क्वॉर्टर-8 निवासी एटीपीसी सेल पावर कंपनी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर मयुरेश मोनल (37 वर्ष) ने चोरी शिकायत दर्ज कराई है कि कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. 14 जून को परिवार के साथ हैदराबाद गए थे. 17 जून को पड़ोसी निशांत जैन ने फोन पर उन्हें घर का दरवाजा खुला होने की जानकारी दी. चोरी की जानकारी मिलते ही मयुरेश तुरंत फ्लाइट पकड़कर घर पहुंचे."

हैदराबाद घूमने गया था परिवार: घर की हालत देखा तो पीड़ित परिवार के होश उड़ गए. आलमारी में रखा पूरा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी के सेफ में रखे सोने चांदी के जेवर और लगभग 25 हजार रुपये कैश गायब था. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 24 लाख की चोरी कर फरार हो गया.

शिकायत के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची. पड़ोसियों से पूछताछ के बाद कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में चोर सूने मकान में घुसते नजर आ रहे हैं. फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच और भिलाई नगर पुलिस चोरों की तलाश में जुट है.

कबाड़ी के ठिकानों पर पुलिस की रेड, गोदाम से मिला खजाने का सुराग - Durg Police raided junk warehouse
दुर्ग में पीएम आवास योजना में बने मकानों से खिड़की और दरवाजे की चोरी - Durg Pradhan Mantri Awas Yojana
गौरेला पेंड्रा मरवाही में चोरों के हौसले बुलंद, ठेकेदार के घर में चोरी करते चोर पकड़ाए, बाइक से पेट्रोल भी किया पार - Gaurela Pendra Marwahi


भिलाई: रुआबांधा स्थित एनएसपीसीएल कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. कॉलोनी के दो सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया. एक मकान से 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, डायमंड की अंगूठी समेत 25 हजार रुपये चोरी कर ले गए. गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर चोरों ने 24 लाख रुपए की चोरी को घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. दूसरे मकान में कितनी चोरी हुई इसका खुलासा मकान मालिक के आने के बाद होगा.

रुआबांधा में सूने मकान में चोरी: भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने चोरी की घटना के बारे में बताया-"एनएसपीसीएल कॉलोनी ब्लॉक-C/5 क्वॉर्टर-8 निवासी एटीपीसी सेल पावर कंपनी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर मयुरेश मोनल (37 वर्ष) ने चोरी शिकायत दर्ज कराई है कि कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. 14 जून को परिवार के साथ हैदराबाद गए थे. 17 जून को पड़ोसी निशांत जैन ने फोन पर उन्हें घर का दरवाजा खुला होने की जानकारी दी. चोरी की जानकारी मिलते ही मयुरेश तुरंत फ्लाइट पकड़कर घर पहुंचे."

हैदराबाद घूमने गया था परिवार: घर की हालत देखा तो पीड़ित परिवार के होश उड़ गए. आलमारी में रखा पूरा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी के सेफ में रखे सोने चांदी के जेवर और लगभग 25 हजार रुपये कैश गायब था. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 24 लाख की चोरी कर फरार हो गया.

शिकायत के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची. पड़ोसियों से पूछताछ के बाद कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में चोर सूने मकान में घुसते नजर आ रहे हैं. फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच और भिलाई नगर पुलिस चोरों की तलाश में जुट है.

कबाड़ी के ठिकानों पर पुलिस की रेड, गोदाम से मिला खजाने का सुराग - Durg Police raided junk warehouse
दुर्ग में पीएम आवास योजना में बने मकानों से खिड़की और दरवाजे की चोरी - Durg Pradhan Mantri Awas Yojana
गौरेला पेंड्रा मरवाही में चोरों के हौसले बुलंद, ठेकेदार के घर में चोरी करते चोर पकड़ाए, बाइक से पेट्रोल भी किया पार - Gaurela Pendra Marwahi


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.