नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना क्षेत्र की एक हार्डवेयर की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. शटर काटकर दुकान में घुसे चोर ने तकरीबन एक लाख 75 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है. चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित धर्मपाल हर्ष विहार थाना अंतर्गत मंडोली के सेवा धाम रोड पर हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो वह हैरान रह गए. गल्ले में रखा लगभग 1लाख 75,000 हजार रुपये गायब था. दुकान में लगा सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि चोर ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शटर काट कर घुस कर गल्ले में रखा रुपए लेकर फरार हो गया. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, सीसीटीवी फुटेज के आधार परचोर की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं. इस घटना को लेकर दुकानदारों में रोष है. दुकानदारों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस का गश्त खत्म हो गया है, जिसका नतीजा है कि बदमाशों में पुलिस का डर खत्म हो गया है. बदमाश कभी भी किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं. क्षेत्र में चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट आम बात हो गई है. दुकानदारों ने मांग की है कि क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी बढ़ाई जाए. पुलिस की टीम लगातार गश्त करे और चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों के जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी करनेवाले गैंग का खुलासा, 3 महिला समेत 5 गिरफ्तार