रामनगरः कोसी बैराज के पास स्थित टी स्टाल के नजदीक मंदिर से सटे सीसीटीवी कैमरे में एक ऐसे चोर की तस्वीरें कैद हुई हैं, जो मंदिर में चोरी करने से पहले भगवान को दंडवत प्रणाम करता दिखाई दिया है. उसके बाद मंदिर में स्थापित भगवान की पीतल की मूर्ति, घंटी और लोटे पर हाथ साफ कर देता है. लेकिन चोर को पता नहीं था कि उसकी ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है.
रामनगर में चोरी की घटनाएं अक्सर पुलिस थाने में दर्ज होती हैं. कई मामलों में पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब भी होती है. लेकिन उसके बाद भी चोरी की घटनाएं लगातार दर्ज हो रही हैं. एक चोरी की घटना रामनगर के कोसी बैराज के पास स्थित गुप्ता टी स्टाल के पास स्थित मंदिर में भी घटी है. मंदिर में एक चोर ने पहले मंदिर में बालाजी महाराज को दंडवत प्रणाम किया. उसके बाद सफाई से मंदिर के अंदर रखी राम दरबार की पीतल की मूर्ति, तांबे का लोटा और घंटी पर हाथ साफ कर लिया.
घटना की जानकारी आज गुरुवार को मंदिर में पूजा-पाठ करने आए अशोक कुमार गुप्ता को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर के कर्ताधर्ताओं और अन्य लोगों को दी. इसके बाद उन्होंने टी स्टाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो चोर चोरी करते नजर आया. इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक उक्त युवक को ढूंढा जा रहा है. युवक रामनगर के रेलवे पड़ाव क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि नशे के आदि हो चुके युवाओं द्वारा इस तरीके का कार्य किया जा रहा है. नशे की जद में आ चुके युवा नशा पाने के लिए इस तरीके का कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः चोरी की 12 बाइकों के साथ 6 शातिर गिरफ्तार, सरगना की पत्नी लुटेरी दुल्हन जेल में है बंद