कुल्लू: जिला कुल्लू के आनी के बाड़ी मंदिर में दानपात्र चोरी करने का मामला सामने आया है. वहीं, इस घटना की फूटेज देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे. क्योंकि पहले रात में एक बंदा मंदिर परिसर में घुसता है और टहलने लगता है. फिर उसके बाद दानपात्र के पास जाकर सामने मंदिर में भगवान को प्रणाम करता है और फिर दानपात्र पेटी उठाकर नौ दो ग्यारह हो जाता है.
चोरी की यह वारदात जिला कुल्लू के उपमंडल आनी की है. जहां बाड़ी में माता दुर्गा मां के मंदिर में रखे दानपात्र चोर ने हाथ साफ कर दिया. वहीं, चोर की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर कमेटी ने इसकी आनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार करने की बात कही है. पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार आनी के बाड़ी में माता दुर्गा के मंदिर में बीती रात एक चोर अंदर आया. थोड़ी देर मंदिर परिसर में टहलने के बाद वह दानपात्र के पास गया और भगवान को प्रणाम करने के बाद दानपात्र को लेकर रफू चक्कर हो गया. वहीं, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की हरकत कैद हो गई है. चोर ने अपने मुंह को ढक रखा है. जिसके चलते उसका चेहरा साफ नजर नहीं आया है. वहीं, पुलिस की टीम ने दावा किया है कि वह जल्द ही फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.
स्थानीय निवासी चमन शर्मा, जितेंद्र ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा इस बारे आनी पुलिस को सूचित कर दिया गया है. वहीं, उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि वह रात के समय गश्त को तेज करें. ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
आनी पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है, जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा:- डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेय, एसपी कुल्लू