ETV Bharat / state

मंदिर के दानपत्र से नकाबपोश ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - Theft In Temple - THEFT IN TEMPLE

Theft In Temple In Greater Noida: सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलपता गांव में नकाबपोश चोर मंगलवार देर रात मंदिर के दान पात्र से कैश चुरा कर ले गए. बुधवार को ग्रामीणों ने देखा तो दान पत्र का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सूरजपुर पुलिस से की गई.

मंदिर के दानपत्र से नकाबपोश चोर ने की चोरी
मंदिर के दानपत्र से नकाबपोश चोर ने की चोरी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 28, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Mar 28, 2024, 12:45 PM IST

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर थाना इलाके में मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है जहां पर एक नकाबपोश ने मंदिर में रखे दान पत्र से नगदी चुरा ली और वहां से फरार हो गया. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि मंदिर से कितने रुपयों की चोरी हुई है इसका कोई अनुमान नहीं लग पाया है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के दान पत्र में काफी धन था जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गया.

ये पूरी वारदात सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलपता गांव की है. मंगलवार देर रात मंदिर के दान पात्र से चोरी की गई. बुधवार को ग्रामीणों ने देखा तो दान पत्र का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सूरजपुर पुलिस से की.

ये भी पढ़ें- नामी सैलून में नौकरी लगवाने के नाम पर देह व्यापार कराने का मामला आया सामने, जानिए पूरा मामला - Prostitution Case In Delhi

सूरजपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलपता गांव में मंगलवार देर रात शिव मंदिर से चोरी का मामला सामने आया जहां पर एक नकाबपोश चोर ने मंदिर में प्रवेश किया और उसके बाद मंदिर के दान पत्र का ताला तोड़कर वहां रखी नगदी को लेकर फरार हो गया. चोरी के सारे सबूत सीसीटीवी कैमरों में कैद है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही जांच कर रही है. पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.

मंदिर से चोरी करने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार ग्रेटर नोएडा में मंदिर से चोरी की कई वारदातें सामने आई है.पुलिस का कहना है कि आरोपी चोर की पहचान कर जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के जहांगीरपुरी में 24 साल के युवक की संदिग्ध मौत, होली के दिन हुआ था लापता - Missing Guy Found Dead

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर थाना इलाके में मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है जहां पर एक नकाबपोश ने मंदिर में रखे दान पत्र से नगदी चुरा ली और वहां से फरार हो गया. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि मंदिर से कितने रुपयों की चोरी हुई है इसका कोई अनुमान नहीं लग पाया है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के दान पत्र में काफी धन था जिसे अज्ञात चोर चुराकर ले गया.

ये पूरी वारदात सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलपता गांव की है. मंगलवार देर रात मंदिर के दान पात्र से चोरी की गई. बुधवार को ग्रामीणों ने देखा तो दान पत्र का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सूरजपुर पुलिस से की.

ये भी पढ़ें- नामी सैलून में नौकरी लगवाने के नाम पर देह व्यापार कराने का मामला आया सामने, जानिए पूरा मामला - Prostitution Case In Delhi

सूरजपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलपता गांव में मंगलवार देर रात शिव मंदिर से चोरी का मामला सामने आया जहां पर एक नकाबपोश चोर ने मंदिर में प्रवेश किया और उसके बाद मंदिर के दान पत्र का ताला तोड़कर वहां रखी नगदी को लेकर फरार हो गया. चोरी के सारे सबूत सीसीटीवी कैमरों में कैद है फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही जांच कर रही है. पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.

मंदिर से चोरी करने का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार ग्रेटर नोएडा में मंदिर से चोरी की कई वारदातें सामने आई है.पुलिस का कहना है कि आरोपी चोर की पहचान कर जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के जहांगीरपुरी में 24 साल के युवक की संदिग्ध मौत, होली के दिन हुआ था लापता - Missing Guy Found Dead

Last Updated : Mar 28, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.