ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट में पकड़ी गई चोर की चालाकी, दूसरे के गेट पास पर कर रहा था एंट्री - बीएसपी

Thief Arrested भिलाई स्टील प्लांट में किसी और का गेट पास इस्तेमाल करके घुसने की कोशिश की गई.लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के कारण आरोपी प्लांट में नहीं घुस सका.जिससे चोरी की बड़ी घटना टल गई.आरोपी के पास से प्लांट के सुरक्षाकर्मियों ने कटर जब्त किया है.आरोपी को पकड़ने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले किया. Bhilai Steel Plant

Thief Arrested
भिलाई स्टील प्लांट में घुसते समय पकड़ाया चोर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 5:57 PM IST

भिलाई स्टील प्लांट में चोर घुसते वक्त पकड़ाया

भिलाई : बीएसपी प्लांट में हमेशा चोरों की नजर गढ़ी रहती है.मौका लगते ही चोर प्लांट से कीमती सामान चोरी करके रफू चक्कर हो जाते हैं.कई मामलों में चोरों ने प्लांट को लाखों की चपत लगाई है.लेकिन कई बार चोरों को भी मुंह की खानी पड़ी है.बुधवार को भी ऐसी ही घटना सामने आई.जब एक चोर बीएसपी कर्मी का गेट पास दिखाकर प्लांट में एंट्री करते ही पकड़ा गया. सीआईएसएफ की महिला कॉन्सटेबल ने आरोपी का चेहरा गेट पास से मिलान नहीं होने पर रोका.लेकिन जैसे ही उससे पूछताछ शुरु हुई आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगा.जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को दबोच लिया.

क्या है मामला ? : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक बदमाश बीएसपी कर्मी का गेटपास इस्तेमाल करके प्लांट में घुस रहा था. सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल नमिता नौरंगे ने गेटपास से जब फोटो का मिलाया तो वो नहीं मिला.फोटो नहीं मिलने पर जब बदमाश से पूछताछ की गई तो वो भागने लगा. लेकिन जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. जवानों ने बदमाश के पास से केबल कटर बरामद किया है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी युवक को भिलाई भट्ठी पुलिस के हवाले कर दिया गया.

''भिलाई इस्पात संयंत्र एक प्रतिबंधित क्षेत्र है. जहां अक्षय कुमार साहू ने दूसरे के गेट पास का इस्तेमाल करके घुसने की कोशिश की. जिस बीएसपी कर्मी रवि कुमार के गेट पास का इस्तेमाल हुआ.उसने बताया कि उसका गेट पास कहीं गुम हो चुका है.'' विपिन रंगारी, भट्टी थाना टीआई

किसका था गेट पास ? : जिस व्यक्ति का गेट पास का इस्तेमाल हो रहा था.उसमें रवि कुमार, पर्सनल नंबर 406062, पद एसीटी डिपार्टमेंट एसएमएस-3 लिखा था. पकड़े गए बदमाश ने खुद का नाम अक्षय कुमार साहू बताया. जो मरोदा निवासी है. आरोपी अक्षय कुमार पहले भी चोरी के मामले में प्लांट से चोरी करते पकड़ाया है.

कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत
भिलाई में बिजली पोल से हो रही एल्युमिनियम तार की चोरी, बिजली विभाग में काम करने वाला ठेकेदार मास्टर माइंड
भांवर गणेश की मूर्ति चोरी केस में जांच तेज, पुलिस ने की इनाम की घोषणा

भिलाई स्टील प्लांट में चोर घुसते वक्त पकड़ाया

भिलाई : बीएसपी प्लांट में हमेशा चोरों की नजर गढ़ी रहती है.मौका लगते ही चोर प्लांट से कीमती सामान चोरी करके रफू चक्कर हो जाते हैं.कई मामलों में चोरों ने प्लांट को लाखों की चपत लगाई है.लेकिन कई बार चोरों को भी मुंह की खानी पड़ी है.बुधवार को भी ऐसी ही घटना सामने आई.जब एक चोर बीएसपी कर्मी का गेट पास दिखाकर प्लांट में एंट्री करते ही पकड़ा गया. सीआईएसएफ की महिला कॉन्सटेबल ने आरोपी का चेहरा गेट पास से मिलान नहीं होने पर रोका.लेकिन जैसे ही उससे पूछताछ शुरु हुई आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगा.जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को दबोच लिया.

क्या है मामला ? : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक बदमाश बीएसपी कर्मी का गेटपास इस्तेमाल करके प्लांट में घुस रहा था. सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल नमिता नौरंगे ने गेटपास से जब फोटो का मिलाया तो वो नहीं मिला.फोटो नहीं मिलने पर जब बदमाश से पूछताछ की गई तो वो भागने लगा. लेकिन जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. जवानों ने बदमाश के पास से केबल कटर बरामद किया है. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी युवक को भिलाई भट्ठी पुलिस के हवाले कर दिया गया.

''भिलाई इस्पात संयंत्र एक प्रतिबंधित क्षेत्र है. जहां अक्षय कुमार साहू ने दूसरे के गेट पास का इस्तेमाल करके घुसने की कोशिश की. जिस बीएसपी कर्मी रवि कुमार के गेट पास का इस्तेमाल हुआ.उसने बताया कि उसका गेट पास कहीं गुम हो चुका है.'' विपिन रंगारी, भट्टी थाना टीआई

किसका था गेट पास ? : जिस व्यक्ति का गेट पास का इस्तेमाल हो रहा था.उसमें रवि कुमार, पर्सनल नंबर 406062, पद एसीटी डिपार्टमेंट एसएमएस-3 लिखा था. पकड़े गए बदमाश ने खुद का नाम अक्षय कुमार साहू बताया. जो मरोदा निवासी है. आरोपी अक्षय कुमार पहले भी चोरी के मामले में प्लांट से चोरी करते पकड़ाया है.

कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत
भिलाई में बिजली पोल से हो रही एल्युमिनियम तार की चोरी, बिजली विभाग में काम करने वाला ठेकेदार मास्टर माइंड
भांवर गणेश की मूर्ति चोरी केस में जांच तेज, पुलिस ने की इनाम की घोषणा
Last Updated : Feb 22, 2024, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.