बीकानेर. घर में भी नकारात्मक ऊर्जा बहुत जल्दी अपना प्रभाव दिखाती है, इसलिए घर को इस प्रकार की ऊर्जा से बचा कर रखना और जरूरी हो जाता है. वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जानना जरूरी है जिसे अपनाकर अपने घर को किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा से बचा सकते हैं.
जरूर करें ये काम : घर में नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए रहे घर के दरवाजे पर स्वास्तिक या फिर ओम का चिन्ह लगाना चाहिए, चूकि दरवाजा घर के बाहर के वातावरण और घर कर अंदर के वातावरण के बीच संबंध स्थापित करता है, इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि घर के इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाए.
तुलसी का पौधा : तुलसी का पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और वस्तु शास्त्र के अनुसार इसे घर के मुख्य द्वार के सामने लगाने से घर का माहौल अच्छा बना रहता है और यह अपने औषधीय गुणों के कारण भी बहुत फायदेमंद है.
भगवान की मूर्ति स्थापित करें : घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए, अपने घर पर भगवान की मूर्ति स्थापित करें. सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के लिए आप अपने घर में सुबह-शाम धूप भी जला सकते हैं, ऐसा करने से घर में पवित्र वातावरण बना रहता है.