ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारी बारिश के कारण ये ट्रेनें रद्द, इनके रूट हुए चेंज - Train Running Status

गुजरात के वडोदरा रेल मंडल में हुई भारी बारिश के बाद बीकानेर और जोधपुर रेल मंडल से संचालित और बीकानेर और जोधपुर मंडल तक चलने वाली कई ट्रेन पर असर पड़ा है. बारिश की चलती जहां कहीं ट्रेन को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों को आंशिक रद्द और कई ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है.

रेल यातायात प्रभावित
रेल यातायात प्रभावित (ETV Bharat (Symbolic photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 8:28 AM IST

Updated : Aug 28, 2024, 1:28 PM IST

बीकानेर : गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण बीकानेर और जोधपुर रेल मंडल में पहुंचने वाली और संचालित होने वाली रेल सेवाओं पर असर पड़ा है. पश्चिमी रेलवे के वडोदरा मण्डल के इटोला पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कई दिनों के लिए रूट संचालक को रद्द किया गया है. कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. कई जगह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

रेल सेवाएं आंशिक रद्द : बीकानेर से मंगलवार को रवाना हुई गाड़ी संख्या 12489 बीकानेर-दादर ट्रेन अहमदाबाद तक ही संचालित है. गुजरात में हुई बारिश केबाद यह रेल सेवा अहमदाबाद-दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर ट्रेन जो कि बुधवार को दादर से बीकानेर के लिए रवाना होनी थी, यह ट्रेन अहमदाबाद से संचालित होगी यानी यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

वहीं, भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेल सेवा आज रद्द रहेगी. पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर ब्रिज संख्या 561 पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त के कारण गाडी संख्या 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी.

पढ़ें. एक टिकट से 56 दिन होगा सफर, समय और पैसे की भी बचत, जानें कैसे - Indian Railway

इन ट्रेन का रूट डायवर्ट :

  1. बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से मंगलवार को रवाना हुई गाड़ी संख्या 07054 लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया स्वरूपगंज-मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-खंडवा-भुसावल-अकोला होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन जो मंगलवार को बीकानेर से रवाना हुई, यह ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-पुणे होकर संचालित होगी.
  3. गाड़ी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु ट्रेन जो मंगलवार को जोधपुर से रवाना हुई, वह ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-दौंड होकर संचालित होगी.
  4. गाड़ी संख्या 20476 पुणे-बीकानेर ट्रेन मंगलवार को पुणे के लिए रवाना हुई, वह ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी.
  5. गाड़ी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी ट्रेन जो कि दादर से मंगलवार को रवाना हुई वह अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी.
  6. गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस रवाना हुई ट्रेन, अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी.

पढ़ें. यात्रीगण ध्यान दें! काउंटर पर लाइन में खड़े होने से मिलेगी निजात, अब QR कोड से खरीद सकेंगे टिकट - Railway Ticket

गुजरात में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित : पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल पर ब्रिज संख्या 561 पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार बुधवार शाम को जोधपुर से बांद्रा ने लिए चलने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस 12479 रद्द रहेगी. इसके अलावा भी निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी :

  1. गाड़ी संख्या 14708, दादर-लालगढ़, 29.08.24 को रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर, 29.08.24 को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर, 28.08.24 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर रतलाम से संचालित होगी. यह रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस-रतलाम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 14708, दादर-लालगढ़, 28.08.24 को दादर के स्थान पर दाहोद से संचालित होगी. यह रेल सेवा दादर-दाहोद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 12490, दादर-बीकानेर, 28.08.24 को दादर के स्थान पर अहमदाबाद से संचालित होगी. यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

बीकानेर : गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण बीकानेर और जोधपुर रेल मंडल में पहुंचने वाली और संचालित होने वाली रेल सेवाओं पर असर पड़ा है. पश्चिमी रेलवे के वडोदरा मण्डल के इटोला पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कई दिनों के लिए रूट संचालक को रद्द किया गया है. कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं. कई जगह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.

रेल सेवाएं आंशिक रद्द : बीकानेर से मंगलवार को रवाना हुई गाड़ी संख्या 12489 बीकानेर-दादर ट्रेन अहमदाबाद तक ही संचालित है. गुजरात में हुई बारिश केबाद यह रेल सेवा अहमदाबाद-दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर ट्रेन जो कि बुधवार को दादर से बीकानेर के लिए रवाना होनी थी, यह ट्रेन अहमदाबाद से संचालित होगी यानी यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

वहीं, भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेल सेवा आज रद्द रहेगी. पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल पर ब्रिज संख्या 561 पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त के कारण गाडी संख्या 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस दिनांक 28.08.24 को रद्द रहेगी.

पढ़ें. एक टिकट से 56 दिन होगा सफर, समय और पैसे की भी बचत, जानें कैसे - Indian Railway

इन ट्रेन का रूट डायवर्ट :

  1. बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से मंगलवार को रवाना हुई गाड़ी संख्या 07054 लालगढ़-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया स्वरूपगंज-मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-खंडवा-भुसावल-अकोला होकर संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन जो मंगलवार को बीकानेर से रवाना हुई, यह ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-पुणे होकर संचालित होगी.
  3. गाड़ी संख्या 16533, जोधपुर-बेंगलुरु ट्रेन जो मंगलवार को जोधपुर से रवाना हुई, वह ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़-अजमेर-चन्देरिया-रतलाम-संत हिरदाराम नगर-भुसावल-दौंड होकर संचालित होगी.
  4. गाड़ी संख्या 20476 पुणे-बीकानेर ट्रेन मंगलवार को पुणे के लिए रवाना हुई, वह ट्रेन अब परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी.
  5. गाड़ी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी ट्रेन जो कि दादर से मंगलवार को रवाना हुई वह अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी.
  6. गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस रवाना हुई ट्रेन, अब परिवर्तित मार्ग वाया भेस्तान-पालधी-खंडवा-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-चित्तौड़गढ़-चन्देरिया-अजमेर-मारवाड़ होकर संचालित होगी.

पढ़ें. यात्रीगण ध्यान दें! काउंटर पर लाइन में खड़े होने से मिलेगी निजात, अब QR कोड से खरीद सकेंगे टिकट - Railway Ticket

गुजरात में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित : पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल पर ब्रिज संख्या 561 पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार बुधवार शाम को जोधपुर से बांद्रा ने लिए चलने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस 12479 रद्द रहेगी. इसके अलावा भी निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी :

  1. गाड़ी संख्या 14708, दादर-लालगढ़, 29.08.24 को रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर, 29.08.24 को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर, 28.08.24 को बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर रतलाम से संचालित होगी. यह रेल सेवा बान्द्रा टर्मिनस-रतलाम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 14708, दादर-लालगढ़, 28.08.24 को दादर के स्थान पर दाहोद से संचालित होगी. यह रेल सेवा दादर-दाहोद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  5. गाड़ी संख्या 12490, दादर-बीकानेर, 28.08.24 को दादर के स्थान पर अहमदाबाद से संचालित होगी. यह रेल सेवा दादर-अहमदाबाद के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
Last Updated : Aug 28, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.