नई दिल्ली: राजधानी में एक जुलाई को आयोजित दिल्ली पुलिस कमिश्नरेट डे परेड को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. परेड का आयोजन न्यू पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड, किंग्सवे कैंप में किया जाएगा. परेड में वीवीआईपी के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमंत्रित लोग शामिल होंगे.
जिससे आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है. समारोह स्थल के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एक जुलाई के दिन सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक कुछ सड़कों को बंद किया जाएगा और कुछ मार्गों पर यातायात को डायवर्ट भी किया जाएगा. यात्री यदि संभव हो तो इन सड़कों से बचें/बाईपास होकर निकलें और सहयोग करें. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें.
एक जुलाई के दौरान यातायात की भीड़ को कम करने की दिशा में आपकी समझ और आपके सहयोग की सराहना करते हैं. जो लोग दिल्ली विश्वविद्यालय (उत्तर-परिसर), जीटीबी नगर, मॉडल टाउन, आजादपुर सब्जी मंडी क्षेत्र की ओर जाते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय के साथ सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं. आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें. यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें. सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और अपडेट रहें.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 'स्टॉप लाइन' उल्लंघन मामलों में जबर्दस्त उछाल, ट्रैफिक पुलिस ने साढ़े 5 माह में इतने लाख लोगों को थमाया चालान
ये भी पढ़ें : 'नो पार्किंग जोन' से लेकर अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई, जानिए- कितने लाख वाहनों के कटे चालान, 35 फीसदी बढ़े उल्लंघन के मामले