नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई केस में जमानत दे दी गई. इससे पहले भी शराब घोटाला मामले में कई आरोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राउज एवेन्यू कोर्ट के द्वारा जमानत दी जा चुकी है. इस मामले में अगस्त 2022 में सीबीआई द्वारा दिल्ली के तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आबकारी आयुक्त, दो उपायुक्त सहित कई कंपनियां और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
कई 'बड़े' लोगों को किया गया गिरफ्तार: इसके बाद सीबीआई ने इन सभी के घरों पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई शुरू की थी और गिरफ्तारियों का दौर भी शुरू हुआ. 25 से ज्यादा लोगों को सीबीआई और ईडी के द्वारा अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार भी किया गया. इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख विजय नायर सहित तेलंगाना के तत्कालीन मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता, अकाली दल के पूर्व विधायक का बेटा गौतम मल्होत्रा सहित साउथ की कई बड़ी शराब कंपनियों के अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली के मंत्री ने कही ये बात: इसके साथ ही तेलंगाना के सांसद श्रीनिवासूलू रेड्डी के बेटे राघव मगुंटा, बड़ी फार्मा कंपनी अरविंदो फार्मा के मालिक के बेटे शरद चंद्र रेड्डी सहित कई बड़े नाम तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए. लेकिन, अब गिरफ्तार किए गए इनमें से अधिकांश लोगों को जमानत मिल चुकी है. वहीं एक दो लोग अभी भी जेल में हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज अखबारों में छपा है कि केंद्र सरकार की एजेंसियों ने 40 कंपनी और लोगों को शराब घोटाले में आरोपी बनाया था. लेकिन, अब उनमें से सिर्फ दो लोग जेल में हैं बाकी सब को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
VIDEO | " around 40 people were accused and out of those, two are still in jail, so bail was guaranteed to be given. however, what the supreme court said about the central government's investigating agencies is a big blow to the centre," says delhi minister saurabh bharadwaj… pic.twitter.com/bBs2yBUc8V
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2024
ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते: सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि जमानत तो मिलनी ही थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार की प्रमुख जांच एजेंसी पर जो टिप्पणियां की हैं वह सीधी सीधी केंद्र सरकार के लिए फटकार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की सीबीआई एक पिंजरे में बंद तोते की तरह दिखती है. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए यह षडयंत्र कर रही थी. मुख्यमंत्री के ऊपर एक कंडीशन लगाई गई है कि वह फाइलों पर साइन नहीं कर सकते, ये मेरी समझ के बाहर है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने ये कंडीशंस लगाई है, इसलिए हम इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते.
ये हैं सीबीआई द्वारा शराब घोटाले में आरोपी बनाई गए लोग और कंपनियां
- समीर महेंद्रू
- मेसर्स खाओ गली रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
- मेसर्स बबली बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड
- मेसर्स इंडो स्पिरिट्स
- मेसर्स इंडोस्पिरिट डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड
- विजय नायर
- श्री पी. सरथ चंद्र
- मेसर्स ट्राइडेंट केम्फर लिमिटेड
- मेसर्स श्री अवंतिका कॉन्ट्रैक्टर्स (आई) प्राइवेट लिमिटेड
- मेसर्स ऑर्गेनोमिक्स इकोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड
- श्री बेनोय बाबू
- मेसर्स पेरनोड रिकार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
- श्री अभिषेक बोइनपल्ली
- श्री अमित अरोड़ा
- मेसर्स केएसजेएम स्प्रिट्स एलएलपी
- मेसर्स बडी रिटेल (टीआई) प्राइवेट लिमिटेड
- मेसर्स पॉपुलर स्पिरिट्स प्राइवेट लिमिटेड
- राघव मगुंटा
- मेसर्स मगुंटा एग्रो फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड
- मेसर्स पिक्सी एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड
- राजेश जोशी
- मेसर्स चैरियट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड
- गौतम मल्होत्रा
- इसके लाभकारी स्वामी गौतम मल्होत्रा के माध्यम से
- मेसर्स नोवा गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
- अरुण पिल्लई
- अमनदीप ढल्ल
- मेसर्स ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड
- मनीष सिसोदिया
- संजय सिंह
- सर्वेश मिश्रा
- के. कविता
- चनप्रीत सिंह रयात
- अरविंद कुमार सिंह
- दामोदर प्रसाद शर्मा
- प्रिंस कुमार
- अरविंद केजरीवाल
- आम आदमी पार्टी
- विनोद चौहान
- आशीष माथुर
यह भी पढ़ें- सरकार चलाने में कम, संगठन पर ज्यादा ध्यान देंगे AAP संयोजक, केजरीवाल के आगे का प्लान जानें