ETV Bharat / state

आज से 14 जून तक निरस्त रहेंगी 14 ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला गया रास्ता, स्टेशन भी बदले - 14 trains will remain cancelled - 14 TRAINS WILL REMAIN CANCELLED

रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से चलने वाली झांसी और मेरठ इंटरसिटी समेत 14 ट्रेनों को नौ से 14 जून तक निरस्त कर दिया है. जानिए कौन-कौन सी हैं ट्रेनें

14 जून तक निरस्त रहेंगी 14 ट्रेनें
14 जून तक निरस्त रहेंगी 14 ट्रेनें (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 8:33 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 6:45 AM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से चलने वाली झांसी और मेरठ इंटरसिटी समेत 14 ट्रेनों को नौ से 14 जून तक निरस्त कर दिया है. इस दौरान लखनऊ जं.-मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रूट पर कमिशनिंग के तहत प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा. इस अवधि में रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण भी करेंगे.

ये ट्रेनें की गईं निरस्त

  • नौ से 14 जून तक 12179/12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
  • नौ जून को 07389 बेलगावि-गोमती नगर स्पेशल.
  • 11 जून को 07390 गोमती नगर-बेलगावि स्पेशल.
  • 10 जून को 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल.
  • 11 जून को 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल.
  • नौ से 14 जून तक 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
  • नौ से 14 जून तक 22453/22454 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस.
  • नौ जून को 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर स्पेशल.
  • 11 जून को 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि स्पेशल.
  • 11 जून को 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल.
  • 12 जून को 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल.

    इन ट्रेनों का बदलेगा स्टेशन
  • नौ व 11 जून को 19715 जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज तक ही आएगी.
  • 11 से 14 जून तक 12003/12004 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के स्थान पर चारबाग स्टेशन पर आएगी और यहीं से जाएगी.
  • आठ जून को 20921 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन पर आएगी.
  • नौ जून को 20922 लखनऊ जं.-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस चारबाग से जाएगी.
  • 11 से 14 जून तक 12531/12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस बादशाहनगर से आएगी और जाएगी.
  • 10 व 12 जून को 19716 गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर की जगह पर कानपुर अनवरगंज से चलाई जायेगी.
  • 11 से 14 जून तक 05086 लखनऊ जं.-शाहगढ़ स्पेशल डालीगंज से चलेगी.
  • 11 से 14 जून तक 15069/15070 ऐशबाग-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी और आएगी.
  • 11 से 14 जून तक 05489 सीतापुर जं.-लखनऊ जं. स्पेशल डालीगंज तक आएगी.
  • 11, 12 व 14 जून को 12529/12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी और आएगी.

    लेट चलेंगी ये ट्रेनें
  • आठ जून को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस 01:45 घंटा लेट चलेगी.
  • 10 जून को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस 04 घंटे लेट चलेगी.
  • 11 जून को चलने वाली 12108 सीतापुर जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 03 घंटे लेट चलेगी.
  • 13 जून को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चलेगी.
  • 11 जून को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटा लेट होगी.
  • 12 जून को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस 15 मिनट की देरी से चलेगी.
  • 13 जून को चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रास्ते सवा घंटे लेट होगी.
  • 13 जून को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलेगी.
  • 13 जून को चलने वाली 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तीन घंटे लेट चलेगी.

    बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
  • मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते
  • नौ जून को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल.
  • 10 जून को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस.
  • नौ जून को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 10, 12 व 13 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस.
  • 11 व 13 जून को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस.
  • 10, 12 व 14 जून को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस.
  • नौ, 11 व 12 जून को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 10 जून को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस.
  • 11 व 13 जून को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस.
  • 11 व 13 जून को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस.

    ये भी बदले रूट से होंगी संचालित

    14 जून तक अलग-अलग तारीखों में चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 05304 महबूबनगर-गोरखपुर, 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी. 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस मैलानी-डालीगंज-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव; सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स टी-1 से अत्याधुनिक टर्मिनल-3 पर ट्रांसफर, 2400 करोड़ से बढ़ाई गईं सुविधाएं - Big change at Lucknow airport

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से चलने वाली झांसी और मेरठ इंटरसिटी समेत 14 ट्रेनों को नौ से 14 जून तक निरस्त कर दिया है. इस दौरान लखनऊ जं.-मानकनगर और ऐशबाग-मानकनगर रूट पर कमिशनिंग के तहत प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा. इस अवधि में रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण भी करेंगे.

ये ट्रेनें की गईं निरस्त

  • नौ से 14 जून तक 12179/12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
  • नौ जून को 07389 बेलगावि-गोमती नगर स्पेशल.
  • 11 जून को 07390 गोमती नगर-बेलगावि स्पेशल.
  • 10 जून को 05325 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल.
  • 11 जून को 05324 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल.
  • नौ से 14 जून तक 11109/11110 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं. एक्सप्रेस.
  • नौ से 14 जून तक 22453/22454 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस.
  • नौ जून को 07305 श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि-गोमती नगर स्पेशल.
  • 11 जून को 07306 गोमती नगर-श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुब्बल्लि स्पेशल.
  • 11 जून को 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल.
  • 12 जून को 05306 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल.

    इन ट्रेनों का बदलेगा स्टेशन
  • नौ व 11 जून को 19715 जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज तक ही आएगी.
  • 11 से 14 जून तक 12003/12004 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के स्थान पर चारबाग स्टेशन पर आएगी और यहीं से जाएगी.
  • आठ जून को 20921 बान्द्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन पर आएगी.
  • नौ जून को 20922 लखनऊ जं.-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस चारबाग से जाएगी.
  • 11 से 14 जून तक 12531/12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस बादशाहनगर से आएगी और जाएगी.
  • 10 व 12 जून को 19716 गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर की जगह पर कानपुर अनवरगंज से चलाई जायेगी.
  • 11 से 14 जून तक 05086 लखनऊ जं.-शाहगढ़ स्पेशल डालीगंज से चलेगी.
  • 11 से 14 जून तक 15069/15070 ऐशबाग-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी और आएगी.
  • 11 से 14 जून तक 05489 सीतापुर जं.-लखनऊ जं. स्पेशल डालीगंज तक आएगी.
  • 11, 12 व 14 जून को 12529/12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलेगी और आएगी.

    लेट चलेंगी ये ट्रेनें
  • आठ जून को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस 01:45 घंटा लेट चलेगी.
  • 10 जून को चलने वाली 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं. एक्सप्रेस 04 घंटे लेट चलेगी.
  • 11 जून को चलने वाली 12108 सीतापुर जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 03 घंटे लेट चलेगी.
  • 13 जून को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस तीन घंटे लेट चलेगी.
  • 11 जून को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटा लेट होगी.
  • 12 जून को चलने वाली 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस 15 मिनट की देरी से चलेगी.
  • 13 जून को चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस रास्ते सवा घंटे लेट होगी.
  • 13 जून को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलेगी.
  • 13 जून को चलने वाली 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तीन घंटे लेट चलेगी.

    बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
  • मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते
  • नौ जून को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल.
  • 10 जून को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस.
  • नौ जून को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 10, 12 व 13 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस.
  • 11 व 13 जून को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस.
  • 10, 12 व 14 जून को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस.
  • नौ, 11 व 12 जून को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस.
  • 10 जून को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकूलम एक्सप्रेस.
  • 11 व 13 जून को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस.
  • 11 व 13 जून को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस.

    ये भी बदले रूट से होंगी संचालित

    14 जून तक अलग-अलग तारीखों में चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, 12592 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस, 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, 05304 महबूबनगर-गोरखपुर, 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस मल्हौर-लखनऊ-मानकनगर के रास्ते चलाई जाएगी. 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस, 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस मैलानी-डालीगंज-मल्हौर के रास्ते चलायी जायेगी.

यह भी पढ़ें :लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा बदलाव; सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स टी-1 से अत्याधुनिक टर्मिनल-3 पर ट्रांसफर, 2400 करोड़ से बढ़ाई गईं सुविधाएं - Big change at Lucknow airport

Last Updated : Jun 9, 2024, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.