गया : बिहार के गया में पूर्व कृषि मंत्री व गया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. कुमार सर्वजीत ने कहा है कि 2024 के बाद इस देश में लोकसभा चुनाव नहीं होंगे. रूस का उदाहरण देते हुए उन्होंने यह बात कही. दावा किया है कि 2024 के बाद देश में लोकसभा चुनाव नहीं होगा. मेरी बात गलत हुई, तो आजीवन राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
''अब इंतजार किजीए, 2024 के बाद इस देश में लोकसभा का चुनाव नहीं होगा. रूस की तर्ज पर यह आखिरी लोकसभा चुनाव है. इस चुनाव के बाद अब चुनाव नहीं होंगे. मेरी बात सच नहीं हुई, तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. हमारी भविष्यवाणी सुन लीजिएगा.''- कुमार सर्वजीत, गया लोकसभा से आरजेडी प्रत्याशी
'देश में विपक्ष है तो वह चोर है, ऐसा नहीं होता है' : कुमार सर्वजीत ने कहा कि ऐसा थोड़े ही होता है कि देश में विपक्ष है, तो वह चोर है. कहा कि नागालैंड, आसाम की इंक्वारी कर लीजिए, हम कई जगह दिखा देंगे, लेकिन कौन देखता है. फिलहाल कुमार सर्वजीत ने अजीबोगरीब बयान देकर राजनीतिक पारा गरमा दिया है. साथ ही यह भी कहा, कि यदि मेरी बात सच नहीं हुई, तो वह आजीवन राजनीति से संन्यास ले लेंगे.
'17 महीने में कई विकास किए' : कुमार सर्वजीत ने कहा है कि 17 महीने में उन्होंने कई कार्य किए. गया में 350 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस दिया. 17 महीने मंत्री रहते हुए गुरपा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दिया.
मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर : बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी नेता केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उनका कहना है कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की आड़ में बीजेपी वाले विपक्ष को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-