लखनऊ : यूपी के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. इससे गर्मी बढ़ती जा रही है. गुरुवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक से दो जगह पर धूल भरी हवा चलने के साथ ही सुल्तानपुर जिले में हल्की बारिश भी हुई. लखनऊ सहित कई जिलों में दोपहर बाद बादल भी छाए रहे. इसके बावजूद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से दिन के समय भीषण गर्मी रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को यूपी के पश्चिमी इलाकों में एक से दो जगह गरज व चमक के साथ बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादा इलाकों में तेज धूप रहेगी.
इन इलाकों में बारिश की संभावना : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर में आज एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने तथा तेज रफ्तार हवा चलने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का कानपुर देहात सबसे अधिक गर्म जिला रहा. अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गर्मी से मिलेगी राहत : 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से हवा चलेगी. इसके बाद अधिकतम, न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इससे गर्मी से दो-चार दिनों के लिए हल्की राहत मिलेगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम साफ रहा. दिन में तेज धूप निकली. दोपहर बाद कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने, तेज रफ्तार हवाओं के चलने से भीषण गर्मी से कुछ राहत रही. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज व कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी भाग में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. तेज रफ्तार से हवा चल सकती है. तापमान में दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बनारस की सीट पर अब तक कितना रहा जीत के रिकॉर्ड का आंकड़ा, कौन जीता सबसे कम वोटों के अंतर से?, पढ़िए डिटेल