नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में 16 अगस्त की शाम को स्नातक दाखिले की पहली सूची जारी होने के बाद कॉलेजों में दाखिला की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए दाखिले के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने का आखिरी दिन है. इसके बाद जो छात्र डॉक्यूमेंट अपलोड करने से वंचित रह जाएंगे वे दाखिले से भी वंचित रह सकते हैं. कॉलेजों को 20 अगस्त शाम पांच बजे तक छात्रों के आवेदन और दस्तावेजों की जांच करके आवेदन को सत्यापित करना है. इसके बाद छात्रों के पास 21 अगस्त शाम पांच बजे तक फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कराने का मौका है.
सोमवार शाम तक के डेटा के अनुसार बात करें तो डीयू के अधिकतर प्रमुख कॉलेजों में पहली सूची में ही सभी सीटें भरने की स्थिति बनी हुई है. कई कॉलेजों में आधे से ज्यादा बच्चों ने फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है. डीयू के प्रमुख कॉलेजों में से एक श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्राचार्या प्रोफेसर सिमरीत कौर ने बताया कि उनके यहां बीकॉम ऑनर्स और इकोनोमिक्स ऑनर्स में 898 सीटें हैं.
फॉर्म और दस्तावेजों की जांच: डीयू की ओर से कॉलेज में दाखिले के लिए 945 बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं. इनमें से लगभग सभी बच्चों ने सीटें स्वीकार करके दाखिले के लिए आवेदन करते हुए दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं. 700 से ज्यादा बच्चों के फॉर्म और दस्तावेजों की जांच होने के बाद कॉलेज की ओर से उनके दाखिले को अप्रूव कर दिया गया है. करीब 200 बच्चों के फॉर्म प्रोसेस होने बाकी हैं वो कल तक हो जाएंगे. 700 में 650 से ज्यादा बच्चों ने फीस भी जमा कर दी है. अभी फीस जमा करने के लिए छात्रों के पास पूरे दो दिन का समय है. इस तरह कॉलेज की लगभग सभी सीटें पहली सूची में ही भर जाएंगी.
महाराजा अग्रसेन कॉलेज में स्नातक के लिए सीटें: इसी तरह पूर्वी दिल्ली के प्रमुख कॉलेजों में से एक महाराजा अग्रसेन कॉलेज में स्नातक के पांच कोर्सेज में कुल 857 सीटें हैं. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव तिवारी ने बताया कि हमारे कॉलेज में विश्वविद्यालय की ओऱ से पहली सूची में 1200 बच्चों को सीटें आवंटित की गई थीं. इनमें से 1025 बच्चों ने सोमवार शाम पांच बजे तक सीटें स्वीकार कर ली हैं. 800 से ज्यादा बच्चों के फॉर्म और दस्तावेज को अंतिम रूप से सत्यापित कर दिया गया है. करीब 300 बच्चों ने फीस भी जमा कर दी है. करीब 48 बच्चों के दस्तावेजों में कमी पाए जाने और विषय की गलत मैपिंग के कारण दाखिले को रद्द किया गया है. इनमें से दस्तावेजों की कमी को पूरा करने के लिए छात्रों को मंगलवार दोपहर तक का समय दिया गया है. कमी पूरी होने पर इन छात्रों के दस्तावेजों को भी दाखिले के लिए सत्यापित कर दिया जाएगा.
पिछले साल की तुलना में इस साल दाखिले का रूझान अच्छा: प्रोफेसर संजीव तिवारी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल दाखिले का रूझान काफी अच्छा है. हमारे यहां कई कोर्सेज में स्वीकृत सीटों से अधिक दाखिले हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा मांग जर्नलिज्म ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीए प्रोग्राम जैसे कोर्सेज में है. उन्होंने बताया कि पिछले साल कई कोर्सेज में सीटें भरने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा था. दूसरी, तीसरी लिस्ट के बाद स्पॉट राउंड तक इंतजार करना पड़ा था. लेकिन, इस बार पहली सूची में ही सीटों से ज्यादा दाखिले होने की पूरी संभावना है. अभी फीस जमा करने के दो दिन बाकी हैं. इस समय में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले लगभग सभी छात्र फीस जमा कर देंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 97,387 स्टूडेंट्स को मिला एडमिशन का मौका, जानें- कब आएगी दूसरी लिस्ट
इसी तरह मिरांडा हाउस कॉलेज और हिंदू कॉलेज, सेंट स्टीफेंस, हंसराज कॉलेज, दौलतराम कॉलेज सहित नॉर्थ और साउथ कैंपस के लगभग सभी कॉलेजों में पहली ही सूची में सारी सीटें भरे जाने की स्थिति है. हालांकि, जो कॉलेज कैंपस से बाहर के हैं, उनमें पहली सूची में कुछ सीटें खाली रहने की संभावना जरूर बनी हुई है. कल शाम तक यह स्थिति भी साफ हो जाएगी. बता दें कि डीयू ने 68 कॉलेजों में स्नातक की कुल 71600 सीटों पर 97387 छात्रों को मौका दिया था. पहली सूची में सीटें खाली रहने पर 25 अगस्त को दाखिले की दूसरी सूची जारी की जाएगी. इससे पहले 22 अगस्त को खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दाखिले का दौर: जानिए दिल्ली के किस विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज में कितनी हैं स्नातक की सीटें