जयपुर. विधानसभा का बजट सत्र प्रश्नकाल के साथ फिर शुरू होगा. प्रश्नकाल के दौरान कुल 45 प्रश्न सूचीबद्ध है, जिसमें उच्च शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वन UDH , सहकारिता,आयुर्वेद से संबंधित सवाल जवाब होंगे. इसके बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा, उसके बाद अलग अलग विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन रखें जाएंगे. लंच के बाद अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. उधर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर आज सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं.
सदन में हंगामे के आसार : विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज सुबह 11 बजे फिर से शुरु होगी. प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली इस कार्यवाही में हंगामे के पूरे आसार हैं. क्योंकि एक दिन पहले यानी गुरुवार को विधानसभा में सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि जो संविधान की बात करते हैं वो भारत माता के टुकड़े करने वाली गैंग का समर्थन करते हैं. अविनाश गहलोत के बयान के बाद सदन में जम कर हंगामा हुआ और इस सारांश को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वो इसे सुनेंगे अगर असंवैधानिक लगा तो हटा दिया जाएगा, लेकिन विपक्ष नही माना और वॉकआउट करके चला गया था. अब माना जा रहा है कि आज भी प्रश्नकाल के साथ इसी मांग पर हंगामे के पूरे आसार हैं. विपक्ष की सदन में रणनीति के लिए आज सुबह विधानसभा को ना पक्ष लॉबी में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में बैठक होगी.
फर्जी आधार कार्ड पर होगा ध्यानाकर्षण : प्रश्नकाल के बाद सदन में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव होगा. जिसमें विधायक केसाराम चौधरी राजस्व मंत्री मारवाड़ जंक्शन के ग्राम जोजावर के नक्शों से जुड़ा मामले पर ध्यानाकर्षण करेंगे. नक्शों में खसरों का स्थान परिवर्तन कर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से भूखंडों का आवंटन करने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में ध्यानाकर्षित करेंगे. सदन में दूसरा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायक रतन देवासी करेंगे. देवासी गृह मंत्री का ध्यानाकर्षित करते हुए सीमावर्ती जिलों में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने से जुड़ा मामला मामला उठाएंगे, जिसमें पाकिस्तान के सीमावर्ती जिलों में अधिकृत आधार केंद्रों द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने का मामला होगा. इनमे देश और प्रदेश की सुरक्षा पर उत्पन्न खतरे के संबंध में ध्यानाकर्षण होगा. इसके बाद सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे.
उपमुख्यमंत्री डॉ. पीसी बैरवा पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि का वार्षिक प्रतिवेदन को सदन के पटल पर रखेंगे. इसके बाद सदन में अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी. आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, सदन में सदस्यों की चर्चा के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का जवाब होगा.