ठियोग: हिमाचल प्रदेश के शिमला में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर कुफरी के नजदीक दो गाड़ियों के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गनीमत रही कि इस दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ठियोग दौरे से अपनी गाड़ी से वापस शिमला जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने घटना स्थल के पास अपनी कार रोकी और घायलों का हाल जाना. साथ ही अपनी गाड़ी से घायलों को आईजीएमसी शिमला भिजवाया.
जानकारी के अनुसार एनएच 5 पर कुफरी के पास एक तेल टैंकर ठियोग की ओर से शिमला की तरफ जा रहा था, तभी अचानक शिमला की तरफ से आ रही एक मारुति गाड़ी के साथ टकरा गया. जिससे दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हुई. हादसे में मारुति सवार चार लोग घायल हो गए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का काफिला वहां से जा रहा था. इस घटना को देखने के बाद जयराम गाड़ी से उतरे और घायलों का हालचाल पूछा. साथ घायलों को अपनी गाड़ी में आईजीएमसी शिमला ले गए.
यह हादसा किन कारणों से हुआ, इस बारे में अभी कोई पता नहीं चल पाया है. लेकिन जोरदार टक्कर के चलते मारुति कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी जोर की थी कार के एयर बैग भी खुल गए. जो लोग गाड़ी में बैठे थे, उन्हें ज्यादा चोटें आई हैं. वो तो वक्त रहते पूर्व मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों को अपनी गाड़ी में आईजीएमसी शिमला ले गए.
इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. हालांकि, तेल टैंकर चालक दुर्घटना के बाद भी वहीं मौजूद रहा और उसने पुलिस के आने तक इंतजार किया. जब मौके पर पुलिस पहुंची उसके बाद जाम को खुलवाया गया. यह हादसा किसकी गलती से हुआ है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सभी घायल कोटखाई हिमरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो घर की तरफ जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: दाढ़ी-मूंछ रखने पर 80 कामगारों को कंपनी ने बाहर निकाला, मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन, सोलन DC ने दिए जांच के आदेश