ETV Bharat / state

बहरोड़ दुकान पर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल पार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - बदमाशों का खौफ

बहरोड़ सदर पुलिस थाने से 5 सौ मीटर दूर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाकर करीब 8 लाख का समान चुराकर फरार हो गए.

चोरों ने बोला धावा
चोरों ने बोला धावा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 1:50 PM IST

लाखों का माल पार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बहरोड़. सदर पुलिस थाने से महज 5 सौ मीटर दूर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाकर करीब 8 लाख का समान चुराकर फरार हो गए. सुबह दुकानदारों ने दुकान मालिक को शटर टूटने की सूचना दी.दुकान मालिक कंवर सिंह ने बताया की वो शनिवार की उसकी राव वाली गली बहरोड़ में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. शनिवार की शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. रविवार सुबह आस-पास के दुकानदारों ने फोन के जरिए सूचना दी की आपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर बहरोड़ सदर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.

वहीं, सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई. सीसीटीवी में कैद घटना रात करीब 11 बजे के आस पास की है. दुकान के बाहर एक गाड़ी आकर रुकती है. उसके अंदर से तीन चोर निकलते है और फिर दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर से कॉपर के वायर, बिजली तारों के बंडल सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. चोरी हुए सामान की कीमत करीब आठ लाख बताई गई है.

पढ़ें: लग्जरी गाड़ी चुराने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, दो वाहन बरामद

एएसआई सुरता राम ने बताया की फोन के जरिए सूचना मिली की कस्बे के राव वाली गली में दुकान में चोरी हो गई है. मौके पर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला. साथ ही दुकान के अंदर रखा सामान भी गायब था.उन्होंन बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार चोरी , लूट की घटनाएं बढ़ी है. आए दिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे है.

लाखों का माल पार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बहरोड़. सदर पुलिस थाने से महज 5 सौ मीटर दूर चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाकर करीब 8 लाख का समान चुराकर फरार हो गए. सुबह दुकानदारों ने दुकान मालिक को शटर टूटने की सूचना दी.दुकान मालिक कंवर सिंह ने बताया की वो शनिवार की उसकी राव वाली गली बहरोड़ में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. शनिवार की शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. रविवार सुबह आस-पास के दुकानदारों ने फोन के जरिए सूचना दी की आपकी दुकान का शटर टूटा हुआ है, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर बहरोड़ सदर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है.

वहीं, सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई. सीसीटीवी में कैद घटना रात करीब 11 बजे के आस पास की है. दुकान के बाहर एक गाड़ी आकर रुकती है. उसके अंदर से तीन चोर निकलते है और फिर दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर से कॉपर के वायर, बिजली तारों के बंडल सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए. चोरी हुए सामान की कीमत करीब आठ लाख बताई गई है.

पढ़ें: लग्जरी गाड़ी चुराने वाले 2 शातिर गिरफ्तार, दो वाहन बरामद

एएसआई सुरता राम ने बताया की फोन के जरिए सूचना मिली की कस्बे के राव वाली गली में दुकान में चोरी हो गई है. मौके पर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला. साथ ही दुकान के अंदर रखा सामान भी गायब था.उन्होंन बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार चोरी , लूट की घटनाएं बढ़ी है. आए दिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.