मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में हुई एक करोड़ कैश की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. फरह थाना पुलिस और स्वाट टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 96.30 लाख रुपये और चोरी में इस्तेमाल किए गए स्कूटी और कटर मशीन को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी कृष्णकांत वादी मुकेश कुमार अग्रवाल की फरह स्थित मकान में प्ले स्कूल से लेकर कक्षा 5 तक प्रीस्कूल चलता था.
मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि, रविवार को थाना फरह पर एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें मुकेश कुमार अग्रवाल जो की आगरा के रहने वाले हैं, जिनका एक मकान फरह में भी है, उनके द्वारा सूचना दी गई की उन्होंने फरह वाले मकान में एक करोड़ रुपए कैश पिछले महीने रखा था. एक महीने बाद जब वह आए तो उन्होंने देखा कि तिजोरी टूटी पड़ी है और उसमें से पूरा का पूरा कैश गायब है, तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया. उसके बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में थाना फरह और स्वाट टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 24 घंटे में पूरी घटना का खुलासा किया.
शैलेश पांडे ने बताया कि, जांच में तथ्य सामने आया कि यहां पर रहने वाला उनका किराएदार कृष्णकांत अपने एक साथी कारपेंटर लीलाधर के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था और उनकी निशानदेही पर 96 लाख 30 हजार नगद बरामद किए गए हैं, इलाके में लगे सीसीटीवी और मकान में लगे सीसीटीवी की जांच की गई तो उसमें किराएदार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना कबूल की.
मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि जब यहां पर पैसा रख कर चले गए थे तो, उनके द्वारा फोन पर बार बार इनसे पूछा गया कि हमने कोई जरूरी कागजात तिजोरी में रखा है. उसका ध्यान रखना, इसी बात पर आरोपी कृष्णकांत ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो उसने देखा कि मकान मालिक ने कोई भारी भरकम बैग लाकर रखा है. उसे शक हुआ कि इसमें भारी भरकम कैश होगा. इसी के चलते उसकी नियत खराब हुई और उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक करोड़ में से 96 लाख 30 हजार नगद बरामद कर लिया गया है, बाकी का पैसा आरोपी ने खर्च कर दिया. जिसकी जांच की जा रही है.