अलवर. जिले में इन दिनों बदमाशों का हौसला बुलंद है. शहर में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार शाम कोतवाली थाना क्षेत्र बनर्जी का बाग में ट्रेजरी में यूडीसी के पद पर कार्यरत महिला के घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया. महिला के अनुसार बदमाशों ने पहले फ्रिज में रखी आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक पी, इसके बाद घटना को अंजाम दिया. घर से बदमाश गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. पीड़िक ने कोतवाली थाने में घटना की शिकायत दी है.
कोतवाली थाने की थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि बनर्जी का बाग में रहने वाली महिला सरिता ट्रेजरी में कार्यरत हैं. मंगलवार को वे रोजाना की तरह अपनी नौकरी पर गईं, लेकिन शाम को वापस आने पर देखा कि उनके घर में बदमाशों ने हाथ साफ कर लिया. मौके पर पुलिस जाप्ते को भेजा गया. महिला की रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें.बहरोड में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, लाखों का बैटरी, इनवर्टर लेकर हुए फरार
वापस लौटीं तो घर का दरवाजा नहीं खुला : महिला यूडीसी सविता शर्मा ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उनके घर को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि रोजाना की तरह सुबह 10:15 बजे वो अपने काम पर निकली. जब शाम को वापस लौटीं तो घर का दरवाजा नहीं खुल रहा थी. शक होने पर उन्होंने अपने आसपास में रहने वाले लोगों को बताया और पुलिस को सूचित किया.
गहने और नकदी लेकर फरार: महिला के अनुसार बदमाश दिनदहाड़े छत से नीचे उतरे और कमरे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सरिता शर्मा के अनुसार बदमाशों ने चार से पांच लाख रुपए के गहने और करीब 8 हजार रुपए की नकदी चोरी कर लिए. बदमाशों ने फ्रिज में रखी आइसक्रीम खाई व कोल्ड ड्रिंक पी और सारा सामान फैला कर घर से फरार हो गए. घटना की सूचना कोतवाली थाने में दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मौका मुआयना किया.