ETV Bharat / state

15 दिन बार चोरों ने फिर उसी मंदिर में बोला धावा, सोती रही पुलिस - Theft incident in Ramnagar - THEFT INCIDENT IN RAMNAGAR

Ramnagar Theft Incident रामनगर में चोरी ने 15 दिन बाद उसी मंदिर के सामान पर हाथ साफ कर लिया. जिससे लोगों में पुलिस को लेकर खासा रोष है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को पत्र सौंपकर जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है.

People handed over the letter to the police
लोगों ने पुलिस को सौंपा पत्र (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 9:54 AM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बढ़ती चोरी के घटनाओं से लोगों में खासा रोष है. वहीं कोतवाली से महज कुछ दूरी पर नागा बाबा मंदिर में स्थित श्रीगायत्री माता मंदिर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चांदी का छत्र, घंटियां, बर्तन व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया. जिससे पुलिस के दावों की पोल खुल गई.

बता दें कि बीती देर रात कोतवाली से महज कुछ दूरी पर स्थित श्री नागा बाबा मंदिर परिसर में स्थित गायत्री मंदिर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में लगा चांदी का छत्र,घंटियां, बर्तन व अन्य सामान चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व भी इस मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी. जिसकी लिखित सूचना मंदिर के महंत द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी, आरोप है कि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. बीते दिन मंदिर में चोरी की घटना को लेकर डॉक्टर निशांत पपनै और कुछ लोग कोतवाली पहुंचे. उन्होंने मंदिर में हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि लगातार चोरी के बाद चोरों की गिरफ्तारी ना होने से स्पष्ट है कि चोरों में पुलिस का खौफ नहीं है. चोर आए दिन लोगों के घरों और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. वहीं शुक्रवार की रात रामनगर के ही ग्राम चोर पानी में स्थित चित्रकूट मंदिर में भी अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर चोरी की थी. मंदिर में चोरी को लेकर लोगों में काफी रोष पुलिस के खिलाफ पनपने लगा है. कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने आश्वासन दिया कि चोरियों का जल्द खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें-दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पुलिस सख्त, SSP ने ज्वेलरी शॉप का किया निरीक्षण, ज्वेलर्स को दिए ये निर्देश

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बढ़ती चोरी के घटनाओं से लोगों में खासा रोष है. वहीं कोतवाली से महज कुछ दूरी पर नागा बाबा मंदिर में स्थित श्रीगायत्री माता मंदिर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चांदी का छत्र, घंटियां, बर्तन व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया. जिससे पुलिस के दावों की पोल खुल गई.

बता दें कि बीती देर रात कोतवाली से महज कुछ दूरी पर स्थित श्री नागा बाबा मंदिर परिसर में स्थित गायत्री मंदिर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में लगा चांदी का छत्र,घंटियां, बर्तन व अन्य सामान चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि 15 दिन पूर्व भी इस मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी. जिसकी लिखित सूचना मंदिर के महंत द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी, आरोप है कि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. बीते दिन मंदिर में चोरी की घटना को लेकर डॉक्टर निशांत पपनै और कुछ लोग कोतवाली पहुंचे. उन्होंने मंदिर में हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि लगातार चोरी के बाद चोरों की गिरफ्तारी ना होने से स्पष्ट है कि चोरों में पुलिस का खौफ नहीं है. चोर आए दिन लोगों के घरों और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. वहीं शुक्रवार की रात रामनगर के ही ग्राम चोर पानी में स्थित चित्रकूट मंदिर में भी अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर चोरी की थी. मंदिर में चोरी को लेकर लोगों में काफी रोष पुलिस के खिलाफ पनपने लगा है. कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने आश्वासन दिया कि चोरियों का जल्द खुलासा किया जाएगा.

पढ़ें-दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पुलिस सख्त, SSP ने ज्वेलरी शॉप का किया निरीक्षण, ज्वेलर्स को दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.