नूंह: हरियाणा के जिला नूंह जिला में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोरों ने पिनगवां में भारतीय स्टेट बैंक की पिछली दीवार तोड़कर बैंक के लॉकर तोड़कर नगदी उड़ाने की पूरी कोशिश की. लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. बैंक में कैश हाथ न लगने पर चोरों ने बैंक के अंदर रखी सुरक्षाकर्मियों की बंदूक और दो जिंदा कारतूस पर जरूर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने वारदात को घने कोहरे के बीच अंजाम दिया.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, एसबीआई पिनगवां शाखा के अधिकारियों ने अब वारदात की शिकायत पुलिस थाने में दे दी है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है. पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए अब बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार देर रात की है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जैसे ही बैंक के कर्मचारियों को खेतों की तरफ पिछली दीवार का जंगला तोड़कर चोरी की वारदात की खबर मिली. बैक कर्मियों ने देखा कि लॉकर तोड़ने की पूरी कोशिश की गई थी. लेकिन चोर इसमें कामयाब नहीं हो सके. वहीं, जांच अधिकारी एएसआई मूलचंद ने बताया कि बैंक अधिकारियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की नगदी की कोई लूट सामने नहीं आई है. लेकिन सुरक्षा कर्मी की बंदूक तथा दो जिंदा कारतूस चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस को एक रस्सी भी लटकी मिली है. जिसके सहारे बैंक की पीछे की दीवार पर लगे जंगले तक चोर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में कई टीमों का गठन कर दिया है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा फिर विवादों में, महिला ने लगाया मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप
ये भी पढ़ें: पानीपत में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दो झुलसे