अंबाला: अंबाला में चोरों के हौसले इन दिनों बढ़े हुए हैं. अंबाला के मच्छी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में चोरों ने भागवान के आभूषण समेत कई कीमती सामान चुरा ले गये. दानपेटी के ताले को तोड़कर पैसे की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मंदिर में चोरी: अंबाला के मच्छी मोहल्ले में शिव मंदिर में चोरी हो गयी. चोरों ने मंदिर में भगवान के आभूषण चुरा लिए. साथ ही मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़ सारा कैश भी उड़ा ले गए. सुबह जब मंदिर के पुजारी आए तो उन्होंने मंदिर के हालत को देखते हुए मंदिर कमेटी के सदस्यों को घटना की जानकारी दी. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मंदिर कमिटी के सदस्यों की मानें तो चोरों ने लाखों का सामान चुरा लिया है. ज्यादा जानकारी देते हुए मंदिर कमिटी के सदस्य ने बताया की "सुबह मंदिर के पुजारी ने उन्हें फोन कर सूचना दी की मंदिर में रखे भगवान के आभूषण चोरी हो गए हैं वही मंदिर में रखे गुल्लक का भी ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और देखा की मंदिर में भगवान के मुकुट और दानराशि की चोरी हो गई है".
पुलिस कर रही जांच: मौके पर पहुंचे सदर थाना के एसआई ने बताया की "रात के समय मंदिर में चोरी हुई थी. फोरेंसिक टीम भी घटना की जांच कर रही है. साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. जैसे ही कोई साक्ष्य मिलता है उसके हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी. अभी यह मालूम नहीं है कि चोर कहां से मंदिर में दाखिल हुए थे".
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी कोर्ट में पेश हुए 100 करोड़ घोटाले के मास्टरमाइंड, 27 मार्च को होगी अगली सुनवाई