नवादा: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव जारी है. पुलिस कार्रवाई के बावजूद इन पर कानून का कोई भय नहीं दिख रहा है. ताजा मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां अपराधी ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कार्यालय से हथियार के बल पर 2 लाख 18 हजार रूपये लूट लिया है.
ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के कार्यालय में चोरी: मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटेल नगर मुहल्ला स्थित ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के कार्यालय में हुआ है. जब सोमवार सुबह एक कर्मी डिलिवरी ऑडर को स्कैन कर रहा था, तभी हथियार के साथ अपराधी आए और इस लूट को अंजाम दिया गया.
हाथ में बंदूक लिए अंदर घुसा: घटना को लेकर गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी समीर कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे जब वह कार्यालय में डिलेवरी वाले सामान को स्केन कर रहा था, तभी काला जिन्स और काला जैकेट पहने एक युवक ऑफिस में आया और बंदूक दिखाकर मारपीट करते हुए लूटपाट करने लगा.
"अपराधी ने हथियार दिखाते हुए कार्यालय में रखे कैश बाॅक्स की चाभी मांगा. जब मैंने चाबी देने में आनाकनी की तो मेरे साथ मारपीट की गई. इसके बाद मैंने जान बचाते हुए चाबी अपराधी क दे दी. उसने अलमीरा में रखे दो लाख 18 हजार रूपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गया. अपराधी ने जाते वक्त बाहर से शटर को बंद कर दिया था." - समीर कुमार, पीड़ित कर्मी
सीसीटीवी में करतूत कैद: हालांकि लूटेरा की सभी करतूत कार्यालय में लगे सीसीटीवी में केद हो गई है. घटना की जानकारी मिलते हीं वारिसलीगंज थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा मौकै पर पहुंचे और वारदात की जांच करने में जुट गए है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- युवा जदयू जिलाध्यक्ष के मार्बल दुकान में लूट, गार्ड को बंधक बनाकर की लूटपाट