ETV Bharat / state

शिमला के जाखू में दिन दहाड़े चोरी, आभूषणों के साथ-साथ बैंक के कागजात भी साथ ले गए चोर - THEFT IN SHIMLA

शिमला के जाखू में चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

शिमला के जाखू में चोरी
शिमला के जाखू में चोरी (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 2:44 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में भी चोरों के हौसले बुलंद हैं. शिमला शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में चोरों ने शिमला के जाखू में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक जाखू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शातिर चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिर घर में रखे आभूषण, घड़ियां, डिजिटल कैमरे, नकदी सहित पोस्ट ऑफिस की पासबुक और एफडी के कागजात भी साथ में ले गए हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमन विक्रांत निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाखू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, 'वीरवार को वो रोजाना की तरह अपने ऑफिस गया था. शाम को जब ऑफिस से घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था. ताला टूटा हुआ देख उसके होश उड़ गए. घर के अंदर जाकर देखा तो कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था. सामान की तालाशी लेने पर पता चला कि चोर घर से सोने की बालियां, 2 टाइटन की घड़ियां, 2 डिजिटल कैमरे, 15 हजार की नकदी, बैंक-पोस्ट ऑफिस की पासबुक सहित एफडी के कागजात चोरी कर ले गए हैं. उधर पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 331 (3) और 305 (A) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, 'जाखू में चोरी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने मौके पर जा कर जांच की है. जल्द ही चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक और पशु बलि का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस - HIMACHAL ANIMAL SACRIFICE CASE

शिमला: राजधानी शिमला में भी चोरों के हौसले बुलंद हैं. शिमला शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में चोरों ने शिमला के जाखू में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक जाखू की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शातिर चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिर घर में रखे आभूषण, घड़ियां, डिजिटल कैमरे, नकदी सहित पोस्ट ऑफिस की पासबुक और एफडी के कागजात भी साथ में ले गए हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमन विक्रांत निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जाखू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, 'वीरवार को वो रोजाना की तरह अपने ऑफिस गया था. शाम को जब ऑफिस से घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था. ताला टूटा हुआ देख उसके होश उड़ गए. घर के अंदर जाकर देखा तो कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था. सामान की तालाशी लेने पर पता चला कि चोर घर से सोने की बालियां, 2 टाइटन की घड़ियां, 2 डिजिटल कैमरे, 15 हजार की नकदी, बैंक-पोस्ट ऑफिस की पासबुक सहित एफडी के कागजात चोरी कर ले गए हैं. उधर पुलिस ने भारतीय न्याय सहिंता की धारा 331 (3) और 305 (A) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि, 'जाखू में चोरी का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने मौके पर जा कर जांच की है. जल्द ही चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक और पशु बलि का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस - HIMACHAL ANIMAL SACRIFICE CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.