ETV Bharat / state

घर में चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो हुए फरार - Theft In Giridih - THEFT IN GIRIDIH

Thief caught by villagers in Giridih.गिरिडीह में इन दिनों चोर गिरोह काफी सक्रिय हैं. चोरों ने बगोदर थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने एक चोर को धर दबोचा है.

Theft In Giridih
चोरी के बाद घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 3:28 PM IST

गिरिडीह, बगोदर: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतुरपी गांव में एक घर में चोरी कर भाग रहे तीन चोरों में से एक चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा है. ग्रामीणों ने चोर और उसकी बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया है.साथ ही घर के बाहर से एक बक्सा भी बरामद किया गया है.

चोरी की घटना की जानकारी देते ग्रामीण और भुक्तभोगी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घर से दो लाख रुपये की चोरी

जानकारी के अनुसार चोरों ने एक घर से दो लाख रुपये नगद पर हाथ साफ किया है. हालांकि पकड़े गए चोर की ग्रामीणों और पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से रुपए नहीं मिले. पकड़े गए चोर ने ग्रामीणों ने बताया कि उसके सहयोगियों के पास रुपए हैं.

सोमवार की रात चोरी करने पहुंचे थे तीन चोर

दरअसल, सोमवार को देर रात एक बाइक पर सवार होकर तीन चोर चोरी करने के लिए सोनतुरपी गांव पहुंचे थे. चोरों ने गांव में लाटो पासवान के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने कमरे में रखे ट्रंक से दो लाख रुपये निकाल लिए और ट्रंक के ऊपर रखा बक्सा पर भी हाथ साफ कर दिया.

चोरी करने के बाद चोरों ने बक्सा को निकालकर घर से बाहर रखा था और बाइक स्टार्ट कर बक्सा लेकर भागने की तैयारी में थे. इसी बीच छत पर सोए एक युवक की नजर चोरों पर पड़ गई. उसने फोन कर आसपास के युवकों को घटना की जानकारी दी.

गांव के युवकों ने चोर को पकड़ा

जानकारी मिलते ही गांव के कई युवक जुट गए और युवकों ने चोरों की बाइक का प्लग खींच दिया. इससे बाइक बंद हो गई और बाइक पर बैठे एक चोर को युवकों ने पकड़ लिया. हालांकि इस पकड़ा-धकड़ी में दो चोर मौके से भाग निकले.

इलाज के लिए घर में रखे थे दो लाख रुपये

बताया जाता है कि लाटो पासवान का एक बेटा कुछ महीने पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसका इलाज कराने के लिए लाटो पासवान का दूसरा बेटा विशाल पासवान दो लाख रुपये लेकर घर आया था. विशाल मुंबई में रहकर मजदूरी करता है.

फरार चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.उन्होंने पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया. साथ ही बक्सा और बाइक भी जब्त कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं फरार चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

पहले दबाकर खाया मछली- भात, फिर एक साथ चार घरों में की चोरी, लाखोंं की संपत्ति लेकर चंपत हुए चोर - Thieves robbed four houses

बैंक सखी के बैग से उच्चकों ने उड़ाए 70 हजार, खरीदारी के दौरान निकाल लिया रुपयों से भरा पर्स

गिरिडीह में पैसे लेकर घर जा रहा था शख्स, बदमाशों ने डिक्की तोड़ गायब कर दिए 4 लाख

गिरिडीह, बगोदर: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतुरपी गांव में एक घर में चोरी कर भाग रहे तीन चोरों में से एक चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा है. ग्रामीणों ने चोर और उसकी बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया है.साथ ही घर के बाहर से एक बक्सा भी बरामद किया गया है.

चोरी की घटना की जानकारी देते ग्रामीण और भुक्तभोगी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घर से दो लाख रुपये की चोरी

जानकारी के अनुसार चोरों ने एक घर से दो लाख रुपये नगद पर हाथ साफ किया है. हालांकि पकड़े गए चोर की ग्रामीणों और पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से रुपए नहीं मिले. पकड़े गए चोर ने ग्रामीणों ने बताया कि उसके सहयोगियों के पास रुपए हैं.

सोमवार की रात चोरी करने पहुंचे थे तीन चोर

दरअसल, सोमवार को देर रात एक बाइक पर सवार होकर तीन चोर चोरी करने के लिए सोनतुरपी गांव पहुंचे थे. चोरों ने गांव में लाटो पासवान के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने कमरे में रखे ट्रंक से दो लाख रुपये निकाल लिए और ट्रंक के ऊपर रखा बक्सा पर भी हाथ साफ कर दिया.

चोरी करने के बाद चोरों ने बक्सा को निकालकर घर से बाहर रखा था और बाइक स्टार्ट कर बक्सा लेकर भागने की तैयारी में थे. इसी बीच छत पर सोए एक युवक की नजर चोरों पर पड़ गई. उसने फोन कर आसपास के युवकों को घटना की जानकारी दी.

गांव के युवकों ने चोर को पकड़ा

जानकारी मिलते ही गांव के कई युवक जुट गए और युवकों ने चोरों की बाइक का प्लग खींच दिया. इससे बाइक बंद हो गई और बाइक पर बैठे एक चोर को युवकों ने पकड़ लिया. हालांकि इस पकड़ा-धकड़ी में दो चोर मौके से भाग निकले.

इलाज के लिए घर में रखे थे दो लाख रुपये

बताया जाता है कि लाटो पासवान का एक बेटा कुछ महीने पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसका इलाज कराने के लिए लाटो पासवान का दूसरा बेटा विशाल पासवान दो लाख रुपये लेकर घर आया था. विशाल मुंबई में रहकर मजदूरी करता है.

फरार चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.उन्होंने पकड़े गए चोर को हिरासत में ले लिया. साथ ही बक्सा और बाइक भी जब्त कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं फरार चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

पहले दबाकर खाया मछली- भात, फिर एक साथ चार घरों में की चोरी, लाखोंं की संपत्ति लेकर चंपत हुए चोर - Thieves robbed four houses

बैंक सखी के बैग से उच्चकों ने उड़ाए 70 हजार, खरीदारी के दौरान निकाल लिया रुपयों से भरा पर्स

गिरिडीह में पैसे लेकर घर जा रहा था शख्स, बदमाशों ने डिक्की तोड़ गायब कर दिए 4 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.