बगहा: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है. इसके बावजूद चोरों बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. प्रतिदिन किसी ना किसी जिले से चोरी की घटना सामने आ रही है. इस बार मामला बगहा जिले से सामने आया है. जहां चोरों ने जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चेकनाका स्थित एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने शोरूम से देर रात 20 लाख रुपए से अधिक के सामान की चोरी कर ली है.
20 लाख से अधिक की मोबाइल की चोरी: मिली जानकारी के अनुसार बगहा के एक मोबाइल शॉप में मंगलवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. अनुमान लगाया जा रहा है की चोरों ने तकरीबन 20 लाख के मोबाइल समेत मोबाइल एक्सेसरीज की चोरी की है.
सीढ़ी की छत से दुकान का गेट तोड़कर घुसे: बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चेकनाका के पास स्थित एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों नें सेंधमारी कर नगदी सहित 20 लाख के मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है की सीढ़ी की छत से दुकान का गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे हैं और फिर मोबाइल शॉप में घुसकर बीती रात इस घटना को अंजाम देकर चोर फरार हो गए.
"मंगलवार की रात्रि 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया. जब बुधवार की सुबह 7:30 में दुकान खोलकर अंदर घुसा तो दुकान अस्त व्यस्त देखकर सकते में आ गया. चोर सीढ़ी के रास्ते दरवाजा तोड़कर घुसे थे और नकदी समेत मोबाइल और उसके एक्सेसरीज की चोरी कर फरार हो गये. सीसीटीवी कैमरा का तार और अन्य सामान तोड़कर फरार हो गये. 20 से 25 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है."-मुकेश जायसवाल, पीड़ित दुकानदार
वारदात सीसीटीवी में कैद: शातिर चोरों इस चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गईं है, लेकिन चोर दुकान में घुसने के साथ ही कैमरे तोड़ दिये हैं. जिससे उनकी शिनाख्त में पुलिस को दिक्कतें आ रहीं है. वहीं मां जगदम्बा मोबाइल शॉप के दुकानदार मुकेश जायसवाल ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार नें जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एक सप्ताह के भीतर लूट औऱ चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना हुईं है. जिसको लेकर कारोबारी डरे सहमे हुए हैं.
ये भी पढ़ें
बगहा ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी: दुकान का शटर काट 16 लाख के जेवर उड़ा ले गए चोर
बगहा में चोरी के आरोप में युवक का हाथ-पैर बांधकर पीटा, वीडियो वायरल