ETV Bharat / state

रिश्तेदार से मिलने गया था परिवार, पीछे से घर में हाथ साफ कर गए चोर - Theft in Dungarpur

Theft from House in Dungarpur : डूंगरपुर में सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है. चोर घर से कैमरा, कैश, चांदी के सिक्के चुरा ले गए. सीसीटीवी कैमरे में दो चोर दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

डूंगरपुर में घर में चोरी
डूंगरपुर में घर में चोरी (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 1:03 PM IST

डूंगरपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रतापनगर 100 फीट रोड पर रिहायशी घर में चोरी की वारदात हुई. परिवार के लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे. इस दौरान पीछे से सूने घर से चोरों ने निशाना बनाया. 4 घंटे बाद परिवार के लोग घर लौटे तो घर में खुले दरवाजे, टूटी अलमारियां और तिजोरी देख चौंक गए. चोर घर से महंगा कैमरा, कैश और चांदी के सिक्के चुराकर ले गए. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर दिखाई दे रहे हैं. कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

घर लौटे को दरवाजे खुले : शहर के प्रतापनगर कॉलोनी 100 फीट रोड पर अंशु द्विवेदी के घर में चोरी की वारदात हुई है. अंशु द्विवेदी के अनुसार वो और उनका परिवार शनिवार शाम करीब 6 बजे अपने रिश्तेदार से मिलने शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गए थे. रिश्तेदारों से मिलकर रात करीब 10 बजे वे वापस अपने घर लौटे तो घर का मेन दरवाजा खुला पड़ा था. घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां-तिजोरियां टूटी पड़ी थी. उन्हें कटर से काटा गया था.

पढे़ं. पुलिस इंस्पेक्टर के घर लूट के इरादे से हथियारों के साथ घुसे बदमाश, शोर मचाने पर भागे - Theft Attempt

चोरों ने घर के किचन के पीछे की जाली, वायरगोज और कांच को तोड़ दिया था. इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर दिखाई दे रहे हैं. चोर ने टोपी के साथ मुंह पर कपड़ा बांध रखा है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर रात 8.05 बजे घर में घुस रहे हैं, जबकि रात 8.42 बजे बाहर निकलकर जाते हुए भी दिख रहे हैं. जाते समय उनके पास एक थैला है. चोरों ने घर से 60 हजार का कैमरा, 2 चांदी के सिक्के, 2500 कैश और चिल्लर चुराए हैं. चोरों के हाथ कोई कीमती सामान या जेवरात नहीं लगे. घटना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची.

डूंगरपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रतापनगर 100 फीट रोड पर रिहायशी घर में चोरी की वारदात हुई. परिवार के लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे. इस दौरान पीछे से सूने घर से चोरों ने निशाना बनाया. 4 घंटे बाद परिवार के लोग घर लौटे तो घर में खुले दरवाजे, टूटी अलमारियां और तिजोरी देख चौंक गए. चोर घर से महंगा कैमरा, कैश और चांदी के सिक्के चुराकर ले गए. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर दिखाई दे रहे हैं. कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

घर लौटे को दरवाजे खुले : शहर के प्रतापनगर कॉलोनी 100 फीट रोड पर अंशु द्विवेदी के घर में चोरी की वारदात हुई है. अंशु द्विवेदी के अनुसार वो और उनका परिवार शनिवार शाम करीब 6 बजे अपने रिश्तेदार से मिलने शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गए थे. रिश्तेदारों से मिलकर रात करीब 10 बजे वे वापस अपने घर लौटे तो घर का मेन दरवाजा खुला पड़ा था. घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां-तिजोरियां टूटी पड़ी थी. उन्हें कटर से काटा गया था.

पढे़ं. पुलिस इंस्पेक्टर के घर लूट के इरादे से हथियारों के साथ घुसे बदमाश, शोर मचाने पर भागे - Theft Attempt

चोरों ने घर के किचन के पीछे की जाली, वायरगोज और कांच को तोड़ दिया था. इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर दिखाई दे रहे हैं. चोर ने टोपी के साथ मुंह पर कपड़ा बांध रखा है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर रात 8.05 बजे घर में घुस रहे हैं, जबकि रात 8.42 बजे बाहर निकलकर जाते हुए भी दिख रहे हैं. जाते समय उनके पास एक थैला है. चोरों ने घर से 60 हजार का कैमरा, 2 चांदी के सिक्के, 2500 कैश और चिल्लर चुराए हैं. चोरों के हाथ कोई कीमती सामान या जेवरात नहीं लगे. घटना के बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.