ETV Bharat / state

अलवर में विधायक के घर के पास मंदिर में चोरी, दानपात्र से ले गए नकदी और अन्य सामान - मंदिर में चोरी

अलवर के सदर थाना अंतर्गत जसवंत नगर में विधायक के घर के पास मंदिर में चोरी हो गई. चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखे दानपात्र से नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए.

Theft case in Alwar
विधायक के घर के पास मंदिर में चोरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2024, 4:08 PM IST

अलवर. शहर के सदर थाना अंतर्गत जसवंत नगर में चमत्कारी मंदिर में चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया. ये चोरी बहरोड़ के विधायक जसवंत सिंह यादव के घर के बगल में बने मंदिर में हुई है. सदर थाने के उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया परिवादी नवीन यादव ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखे दानपत्र से नगदी व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.

गौरतलब है कि शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. 3 दिन पूर्व में भी चोरों ने एक शादी समारोह में और पुलिस कांस्टेबल के घर पर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस लगातार चोरों को पकड़ती है और कार्रवाई करती है, लेकिन चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन चोरी की वारदातें को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लेकिन वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस के पास संसाधनों की काफी कमी या फिर थानों में स्टाफ की कमी है. सरकार को इस बारे में भी ध्यान देना चाहिए. पुलिस की नफरी भी बढ़ानी चाहिए ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके. पिछले कई दिनों से अलवर में लगातार चोरी, लूट, हत्या जैसी संगीन वारदातें बढ़ी है.

अलवर. शहर के सदर थाना अंतर्गत जसवंत नगर में चमत्कारी मंदिर में चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया. ये चोरी बहरोड़ के विधायक जसवंत सिंह यादव के घर के बगल में बने मंदिर में हुई है. सदर थाने के उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया परिवादी नवीन यादव ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज कराया कि अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर रखे दानपत्र से नगदी व अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.

गौरतलब है कि शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. 3 दिन पूर्व में भी चोरों ने एक शादी समारोह में और पुलिस कांस्टेबल के घर पर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस लगातार चोरों को पकड़ती है और कार्रवाई करती है, लेकिन चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन चोरी की वारदातें को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. लेकिन वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस के पास संसाधनों की काफी कमी या फिर थानों में स्टाफ की कमी है. सरकार को इस बारे में भी ध्यान देना चाहिए. पुलिस की नफरी भी बढ़ानी चाहिए ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके. पिछले कई दिनों से अलवर में लगातार चोरी, लूट, हत्या जैसी संगीन वारदातें बढ़ी है.

पढ़ें: दौसा में चोरों ने मंदिर से चुराया बजरघंट, वारदात CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.