नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य अकादमी में फूड स्टॉल सुर्खियों में है. इस स्टॉल को कभी थिएटर आर्टिस्ट रही नेहा ने लगाया है. भारंगम की शुरुआत में उन्होंने आलू पराठा, सब्जी पराठा और कड़ी चावल रखे थे. लेकिन लोगों की डिमांड के मुताबिक इनके मेन्यू में हर रोज कुछ नया जुड़ता जा रहा है. वर्तमान में स्टॉल पर आलू पराठा, गोभी पराठा, मूली पराठा, सब्जी पराठा, कढ़ी चावल, राजमा चावल और रायता भी मेन्यूू में जुड़ गया है. सभी को न्यूनतम दाम में परोसा जा रहा है.
नेहा दिल्ली की रहने वाली हैं. 2022 में उनकी शादी हो गई. इसके बाद उन्होंने परिवारिक वजह से थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर काम करना बंद कर दिया. नेहा का कहना है कि वह थिएटर के क्षेत्र में जरूर वापसी करेंगी. लेकिन इससे पहले अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के बाद कमबैक करेंगी. उनका मानना है कि रंगमंच के क्षेत्र में काम करने के लिए उम्र मायने नहीं रखती है.
ये भी पढ़ें : एनएसडी के स्वांग कृष्णा की लोक प्रस्तुति ने रंगमंच प्रेमियों का मोहा मन
बता दें कि रंगमंच प्रेमियों के लिए दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में भारत रंग महोत्सव (भारंगम) रोज़ाना नाटकों का मंचन किया जा रहा है. 11 फरवरी से 21 फरवरी के बीच NSD के अलावा कमानी, एलटीजी, एसआरसी और मेघदूत सभागार में नाटकों का मंचन किया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी भारंगम में नाटकों की शुरुआत से पहले संस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हो रहा है. 21 दिनों तक चलने वाले महोत्सव की शुरुआत 1 फरवरी से मुंबई में हुई. वहीं 21 फरवरी को दिल्ली के कमानी सभागार में इसका समापन किया जाएगा. इस बार NSD 25वें भारंगम का आयोजन कर रहा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में 'बाबू जी' नाटक का मंचन, कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का मन मोहा