ETV Bharat / state

बारिश के कारण भरभराकर गिरी विश्व विख्यात सोनार किले की दीवार - wall of the Sonar Fort collapsed - WALL OF THE SONAR FORT COLLAPSED

जैसलमेर में तेज बारिश के कारण प्रसिद्ध सोनार किले के बुर्ज की एक दीवार ढह गई. हालांकि यहां आवाजाही नहीं होने के कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए दीवार के पास बेरिकेडिंग कर दी.

wall of the  Sonar Fort collapsed
बारिश के कारण भरभराकर गिरी सोनार किले की दीवार (Photo ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 3:51 PM IST

बारिश के कारण भरभराकर गिरी सोनार किले की दीवार (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर:जिले में चार दिन से हो रही बारिश के कारण सोनार किले की दीवार भरभराकर गिर गई. इस घटना से सोनार किले के रखरखाव को लेकर पुरातत्व विभाग द्वारा बरती जा रही गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है. यह किला वर्ल्ड हैरिटेज साइट घोषित है. गनीमत रही कि दीवार गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. दुर्गवासियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई इस दीवार के अंदर की तरफ पानी निकासी का मार्ग नहीं है. यहां की नियमित सफाई भी नहीं होती. इस कारण पानी भरने से दीवार की नींव कमजोर हो गई और यह गिर गई.

नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया कि सोनार किले के शिव मार्ग स्थित बुर्ज के पास की दीवार गिरी है. इसके ढहने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू के काम में लग गया. प्रशासन ने गिरी हुई दीवार के आसपास बेरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर दिया गया है और आमजन को इस इलाके से दूर रहने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि दीवार की सुरक्षा और जनहानि की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अपना काम शुरू कर दिया है और आगामी कार्य के लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है.

पढ़ें: स्वर्णनगरी में जमकर बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

विश्व में प्रसिद्ध है सोनार किला: पीले पत्थरों से बना यह किला पूरे विश्व में सोनार किले के रूप में विख्यात है. इस किले पर जब सूर्य की किरणें पड़ती है यह सोने सा चमकने लगता है. अपनी इसी आभा के लिये इसे सोनार किले का नाम दिया गया है. देश व विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद के चलते हर साल लाखों की संख्या में देशी व विदेशी सैलानी इस सोनार किले को देखने के लिए आते हैं. इस किले के संरक्षण और देखरेख के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने पुरातत्व विभाग को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन विभाग इस किले के संरक्षण की अपनी जिम्मेदारी पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पा रहा है.

बारिश के कारण भरभराकर गिरी सोनार किले की दीवार (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर:जिले में चार दिन से हो रही बारिश के कारण सोनार किले की दीवार भरभराकर गिर गई. इस घटना से सोनार किले के रखरखाव को लेकर पुरातत्व विभाग द्वारा बरती जा रही गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है. यह किला वर्ल्ड हैरिटेज साइट घोषित है. गनीमत रही कि दीवार गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. दुर्गवासियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई इस दीवार के अंदर की तरफ पानी निकासी का मार्ग नहीं है. यहां की नियमित सफाई भी नहीं होती. इस कारण पानी भरने से दीवार की नींव कमजोर हो गई और यह गिर गई.

नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह ने बताया कि सोनार किले के शिव मार्ग स्थित बुर्ज के पास की दीवार गिरी है. इसके ढहने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू के काम में लग गया. प्रशासन ने गिरी हुई दीवार के आसपास बेरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर दिया गया है और आमजन को इस इलाके से दूर रहने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि दीवार की सुरक्षा और जनहानि की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने अपना काम शुरू कर दिया है और आगामी कार्य के लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है.

पढ़ें: स्वर्णनगरी में जमकर बरसे मेघ, सड़कें बनी दरिया, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

विश्व में प्रसिद्ध है सोनार किला: पीले पत्थरों से बना यह किला पूरे विश्व में सोनार किले के रूप में विख्यात है. इस किले पर जब सूर्य की किरणें पड़ती है यह सोने सा चमकने लगता है. अपनी इसी आभा के लिये इसे सोनार किले का नाम दिया गया है. देश व विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद के चलते हर साल लाखों की संख्या में देशी व विदेशी सैलानी इस सोनार किले को देखने के लिए आते हैं. इस किले के संरक्षण और देखरेख के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने पुरातत्व विभाग को ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन विभाग इस किले के संरक्षण की अपनी जिम्मेदारी पर पूरी तरह से खरा नहीं उतर पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.