ETV Bharat / state

बेरीनाग महोत्सव में दिखी उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक, ये प्रतिभागी हुए सम्मानित - Berinag Festival concluded - BERINAG FESTIVAL CONCLUDED

Fair organised in Berinag concluded पिथौरागढ़ जिले का प्रसिद्ध बेरीनाग महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है. इस बार महोत्सव में इतनी भीड़ उमड़ी कि इसे तीन दिवसीय कराने की मांग होने लगी. बेरीनाग महोत्सव में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस खबर में जानिए महोत्सव में क्या रहा खास और किन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.

BERINAG FESTIVAL
बेरीनाग महोत्सव समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 11:57 AM IST

पिथौरागढ़: बेरीनाग नगर में आयोजित दो दिवसीय मेला महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. दूसरे दिन रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रमों का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक चकाचौंध के बीच मेला महोत्सव के माध्यम से अपनी संस्कृति बची हुई है. भविष्य बेरीनाग मेला महोत्सव को भव्य स्वरूप दिया जायेगा.

बेरीनाग महोत्सव ने जमाया रंग (Video- ETV Bharat)

बेरीनाग महोत्सव संपन्न: इस मौके पर विशिष्ट अतिथि खजान गुड्डू ने कहा कि बेरीनाग मेला महोत्सव के माध्यम से आज एक नई पहचान बन गई है. इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग करने की अपील की. इस मौके स्थानीय विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा छोलिया नृत्य और झोड़ा चाचरी की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि पूरे क्षेत्र वासियों के सहयोग से मेले को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है. भविष्य में इस मेले को प्रदेश स्तरीय मेला बनाकर वृहद रूप दिया जायेगा.

BERINAG FAIR CELEBRATED
ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने महोत्सव का उद्घाटन किया (Photo- ETV Bharat)

ऐतिहासिक भीड़ से आयोजक खुश: रामलीला मैदान में आयोजित बेरीनाग मेला महोत्सव के कार्यक्रम में भीड़ इस कदर उमड़ी कि रास्ते और आसपास के घरों के छतों पर कड़ी धूप में कार्यक्रम देखते रहे. मेला महोत्सव को देखने के लिए उमड़ी भीड़ को लेकर आयोजन समिति ने खुशी जताई. इस मौके पर दर्शकों ने मेला आयोजित करने के लिए महोत्सव समिति का आभार जताया.

BERINAG FAIR CELEBRATED
महोत्सव में काफी भीड़ उमड़ी (Photo- ETV Bharat)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिखाये तीज त्यौहार: उत्तराखंड में वर्ष भर मनाये जाने वाले विभिन्न तीज त्यौहार और यहां की संस्कृति देखने को मिली. मेले में उत्तरायणी त्यौहार, भिटोला पर्व, नंदा राजजात यात्रा, सातू आठू पर्व के साथ विभिन्न समाजों की वेशभूषा के साथ पड़ोसी देश नेपाल से बेटी और रोटी के सबंध को कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया.

BERINAG FAIR CELEBRATED
छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी (Photo- ETV Bharat)

मेला महोत्सव में दो दिन पड़े कम: बेरीनाग मेला महोत्सव में बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखते हुए इस मेला महोत्सव को तीन दिवसीय करने की बात उठने लगी. मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इसे अगले वर्ष से तीन दिन तक करने का प्रयास किया जायेगा.

BERINAG FAIR CELEBRATED
रंगारंग कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाएं (Photo- ETV Bharat)

राजेश रावत अध्यक्ष बेरीनाग मेला महोत्सव समिति ने कहा कि सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से मेला सम्पन्न किया गया. अगले वर्ष मेले में बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा और भव्य स्वरूप दिया जायेगा.

BERINAG FAIR CELEBRATED
महोत्सव में झोड़ा की धूम रही (Photo- ETV Bharat)

ये लोग रहे मौजूद: इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, शाखा प्रबंधक एलएम टम्टा, नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष हेम पंत, विधायक प्रतिनिधि चारू पंत, भूपेन्द्र भंडारी, जोशी, पवन डांगी मौजूद रहे.

BERINAG FAIR CELEBRATED
बेरीनाग महोत्सव में छोलिया नृत्य (Photo- ETV Bharat)

सूचना विभाग के द्वारा जै काली सांस्कृतिक दल जौलजेबी धारचूला और महिला मंगल दल धरमघर, नागदेव सांस्कृतिक मंच के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम का संचालन मनोज मेहता दीपक कलाकोटी के द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर थानाध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा. वहीं बाजार में दूसरे दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की. सभी विजेताओं को नकद धनराशि और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

BERINAG FAIR CELEBRATED
संस्कृति की झलक (Photo- ETV Bharat)
  • प्रतियोगिता विजेता छोलिया नृत्य
  • प्रथम स्थान- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गंगोलीहाट
  • द्वितीय- एकलव्य एकेडमी चौकोड़ी
  • तृतीय- गुरुकुल पब्लिक स्कूल बेरीनाग
  • झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता
  • प्रथम स्थान- कस्तूरबा गांव आवासीय बालिका आवासीय विद्यालय गंगोलीहाट
  • द्वितीय स्थान- साधना इंटर कॉलेज खितोली बेरीनाग
  • तृतीय स्थान- जीआईसी राईआगर
    BERINAG FAIR CELEBRATED
    विजेताओं को मिले पुरस्कार (Photo- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: गणेश महोत्सव को लेकर देहरादून में सजे बाजार, इको फ्रेंडली मूर्तियों की बढ़ी डिमांड

पिथौरागढ़: बेरीनाग नगर में आयोजित दो दिवसीय मेला महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. दूसरे दिन रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रमों का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में आधुनिक चकाचौंध के बीच मेला महोत्सव के माध्यम से अपनी संस्कृति बची हुई है. भविष्य बेरीनाग मेला महोत्सव को भव्य स्वरूप दिया जायेगा.

बेरीनाग महोत्सव ने जमाया रंग (Video- ETV Bharat)

बेरीनाग महोत्सव संपन्न: इस मौके पर विशिष्ट अतिथि खजान गुड्डू ने कहा कि बेरीनाग मेला महोत्सव के माध्यम से आज एक नई पहचान बन गई है. इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग करने की अपील की. इस मौके स्थानीय विभिन्न स्कूली बच्चों के द्वारा छोलिया नृत्य और झोड़ा चाचरी की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है. इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि पूरे क्षेत्र वासियों के सहयोग से मेले को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है. भविष्य में इस मेले को प्रदेश स्तरीय मेला बनाकर वृहद रूप दिया जायेगा.

BERINAG FAIR CELEBRATED
ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला ने महोत्सव का उद्घाटन किया (Photo- ETV Bharat)

ऐतिहासिक भीड़ से आयोजक खुश: रामलीला मैदान में आयोजित बेरीनाग मेला महोत्सव के कार्यक्रम में भीड़ इस कदर उमड़ी कि रास्ते और आसपास के घरों के छतों पर कड़ी धूप में कार्यक्रम देखते रहे. मेला महोत्सव को देखने के लिए उमड़ी भीड़ को लेकर आयोजन समिति ने खुशी जताई. इस मौके पर दर्शकों ने मेला आयोजित करने के लिए महोत्सव समिति का आभार जताया.

BERINAG FAIR CELEBRATED
महोत्सव में काफी भीड़ उमड़ी (Photo- ETV Bharat)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दिखाये तीज त्यौहार: उत्तराखंड में वर्ष भर मनाये जाने वाले विभिन्न तीज त्यौहार और यहां की संस्कृति देखने को मिली. मेले में उत्तरायणी त्यौहार, भिटोला पर्व, नंदा राजजात यात्रा, सातू आठू पर्व के साथ विभिन्न समाजों की वेशभूषा के साथ पड़ोसी देश नेपाल से बेटी और रोटी के सबंध को कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया.

BERINAG FAIR CELEBRATED
छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी (Photo- ETV Bharat)

मेला महोत्सव में दो दिन पड़े कम: बेरीनाग मेला महोत्सव में बड़ी संख्या में उमड़ी भीड़ को देखते हुए इस मेला महोत्सव को तीन दिवसीय करने की बात उठने लगी. मेला महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इसे अगले वर्ष से तीन दिन तक करने का प्रयास किया जायेगा.

BERINAG FAIR CELEBRATED
रंगारंग कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाएं (Photo- ETV Bharat)

राजेश रावत अध्यक्ष बेरीनाग मेला महोत्सव समिति ने कहा कि सभी क्षेत्र वासियों के सहयोग से मेला सम्पन्न किया गया. अगले वर्ष मेले में बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा और भव्य स्वरूप दिया जायेगा.

BERINAG FAIR CELEBRATED
महोत्सव में झोड़ा की धूम रही (Photo- ETV Bharat)

ये लोग रहे मौजूद: इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, शाखा प्रबंधक एलएम टम्टा, नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष हेम पंत, विधायक प्रतिनिधि चारू पंत, भूपेन्द्र भंडारी, जोशी, पवन डांगी मौजूद रहे.

BERINAG FAIR CELEBRATED
बेरीनाग महोत्सव में छोलिया नृत्य (Photo- ETV Bharat)

सूचना विभाग के द्वारा जै काली सांस्कृतिक दल जौलजेबी धारचूला और महिला मंगल दल धरमघर, नागदेव सांस्कृतिक मंच के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम का संचालन मनोज मेहता दीपक कलाकोटी के द्वारा किया जा रहा है. इस मौके पर थानाध्यक्ष महेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा. वहीं बाजार में दूसरे दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की. सभी विजेताओं को नकद धनराशि और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

BERINAG FAIR CELEBRATED
संस्कृति की झलक (Photo- ETV Bharat)
  • प्रतियोगिता विजेता छोलिया नृत्य
  • प्रथम स्थान- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गंगोलीहाट
  • द्वितीय- एकलव्य एकेडमी चौकोड़ी
  • तृतीय- गुरुकुल पब्लिक स्कूल बेरीनाग
  • झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता
  • प्रथम स्थान- कस्तूरबा गांव आवासीय बालिका आवासीय विद्यालय गंगोलीहाट
  • द्वितीय स्थान- साधना इंटर कॉलेज खितोली बेरीनाग
  • तृतीय स्थान- जीआईसी राईआगर
    BERINAG FAIR CELEBRATED
    विजेताओं को मिले पुरस्कार (Photo- ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: गणेश महोत्सव को लेकर देहरादून में सजे बाजार, इको फ्रेंडली मूर्तियों की बढ़ी डिमांड

Last Updated : Sep 10, 2024, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.